मुर्तजा पर कसा शिकंजा, क्या है गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आतंकी कनेक्शन? जांच में हुए कई खुलासे

Webdunia
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (11:17 IST)
लखनऊ। सुरक्षा एजेंसियों ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के लैपटॉप और मोबाइल फोन हाथ लगे हैं। इनकी जांच में जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। मुर्तजा यू ट्यूब पर प्रतिबंधित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को फॉलो करता था। वह आईएसआईएस के भड़काऊ वीडियो भी देखता था। बताया जा रहा है कि मुर्तजा एटीएस के रडार पर पहले से था।
 
मुर्तजा से लगातार पूछताछ की जा रही है। मुर्तुजा से गोरखनाथ मठ में जाने, वहां 'अल्‍लाहो अकबर' के नारे लगाने और फिर धारदार हथियार से हमला कर देने की वजह पूछी गई। मुर्तुजा से उसके आतंकी कनेक्‍शन के बारे में भी कई सवाल किए गए। बताया जा रहा है कि वह लगातार बयान बदल रहा है।
 
जांच एजेंसियों ने कुछ वीडियो जब्त भी किए हैं। मुर्तजा के मोबाइल फोन में जितने भी नंबर हैं, सभी की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि मोबाइल में जितने भी नंबर मिले हैं इनमें से ज्यादातर नंबर मुंबई के हैं। यूपी से एक टीम को मामले की जांच के लिए मुंबई भी भेजा गया है।
 
जांच एजेंसियों ने गोरखनाथ मंदिर जाकर अब्बासी के आने और पकड़े जाने की जगह की जांच की है। इसका नक्शा बनाया गया है।
 
कहा जा रहा है कि मुर्तजा बड़े हमले की फिराक में था। किसके कहने और किस इरादे से गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करना चाहता था, इस पर जांच एजेंसियां खुलकर नहीं बोल रही हैं।
 
इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले में गहराई से जांच जारी है। मंदिर पर हमले की घटना को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई अपराधी नहीं बचेगा।
 
उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर रविवार देर शाम हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार शाम अचानक हुए इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मी भी भाग खड़े हुए और 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में नोटिस

Operation sindoor और पहलगाम पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही रुकी, मानसून सत्र के पहले दिन ही मचा बवाल

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

अगला लेख