लखीमपुर में बाघ का आतंक, 4 लोगों पर किया हमला, ड्रोन से निगरानी

हिमा अग्रवाल
रविवार, 1 सितम्बर 2024 (19:10 IST)
Tiger created havoc in Lakhimpur : भारत का राष्ट्रीय पशु टाइगर का नाम सुनते ही आमजन के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, क्योंकि टाइगर यानी बाघ सुंदर, चपल, खूंखार और बहुत अधिक शक्तिशाली होता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी जंगली बिल्ली है, इसलिए यह जंगलों में रहता है। आजकल उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक मचा हुआ है। बाघ ने बीते दिनों में खेतों में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही इमलिया गांव में हड़कंप मच गया। खेतों में बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग उसकी धरपकड़ के लिए सक्रिय हो गया है। 
ALSO READ: 5 दिन बाद फिर भेड़िये का हमला, बहराइच के गांवों में कितने Wolves मचा रहे हैं आतंक?
27 अगस्त में इमलिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान अमरीश कुमार पर टाइगर ने हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया था। अकेले अगस्त माह में बाघ ने 4 लोगों पर आक्रमण किया है, जिसके चलते किसानों ने डर के मारे खेतों पर जाना बंद कर दिया। अमरीश की मौत के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए दो ड्रोन कैमरे से खेतों को सर्च किया गया। सर्च ऑपरेशन में बाघ की उपस्थिति दर्ज हो गई। वन विभाग को बाघ के पग मार्क भी मिले। खेतों में टाइगर को पकड़ने के लिए 6 पिंजरे और 24 कैमरे भी लगाए गए। इमलिया गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर बंजरिया सराय नदी के पास लगे एक ट्रैप कैमरे में किसान पर हमला करने वाले बाघ की साफ तस्वीर कैद हो गई। लखीमपुर के 50 गांवों में बाघ की दहशत साफतौर पर दिखाई दे रही है। इसके कारण ग्रामीण अब खुद भी अलर्ट हो गए है और रात को समूह में मशाल जलाकर लाठी-डंडों के साथ पहरेदारी कर रहे हैं। 
आदमखोर बाघ इमलिया और उसके आसपास के गांवों के लिए आतंक का पर्याय बन गया है, वह लगाए गए कैमरों में घूमता नजर आ रहा है, उसको पकड़ने के लिए लगाए गए पिजरों के पास बांधी बकरी को तो खा गया, लेकिन अपनी चतुराई के चलते पिंजरे में कैद नहीं हुआ है। बाघ रात में अकेले शिकार के लिए निकलता है और इसकी चिंघाड़ 3 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है। बाघ 65 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में माहिर होते हैं। अब वन विभाग की टीम खेतों के आसपास अपना डेरा जमाए हुए है ताकि वह जल्दी से जल्दी आदमखोर टाइगर को पकड़ सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख