UP: हनुमान मूर्ति हटाने के दौरान ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, 5 घायल

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (17:10 IST)
बलिया (यूपी)। बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में एक सरकारी भूमि पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित किए जाने की सूचना मिलने के बाद उसे हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव एवं लाठियों से हमला कर दिया जिसके कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि रविवार रात हुई इस घटना में 36 नामजद सहित कुल 76 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के हमले में घायल हुए गड़वार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने अस्पताल से सोमवार को दूरभाष पर बताया कि बहादुरपुर कारी गांव में रविवार की रात्रि एक सरकारी भूमि पर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर दी गई और इसकी जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 
उन्‍होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने बगैर सरकारी अनुमति के मूर्ति स्थापित करने का हवाला देते हुए उसे हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए। सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने अधिकारियों पर पथराव किया और लाठियों से हमला कर दिया। इस घटना में सिंह सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सिंह ने बताया कि सभी घायलों को रतसड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में 36 नामजद एवं 40 अज्ञात सहित कुल 76 लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते बताया कि राजस्व विभाग ने हनुमानजी की मूर्ति को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर हनुमानजी की मूर्ति को स्थापित किया गया था, वह सरकारी है तथा यह पहले 10 लोगों को पट्टे पर दी गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई की कामुक टीचर बच्‍चों को रात में करती थी वीडियो कॉल, न्‍यूड होकर किया ये काम

टैरिफ वार से भारत को $7 अरब का झटका? जानें अर्थव्यवस्था और आपकी जेब पर क्या होगा असर!

राहुल गांधी बोले, भारत एक डेड इकोनॉमी, मोदी वहीं करेंगे जो ट्रंप कहेंगे

रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, 6 लोगों की मौत और 52 घायल

मेरठ में बड़ा सड़क हादसा: स्कूल वैन को तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत, 5 घायल

अगला लेख