गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज से पत्नी ऋचा दुबे नाराज, भेजा नोटिस

अवनीश कुमार
सोमवार, 18 जनवरी 2021 (09:36 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कानपुर के चौबेपुर में रहने वाले अपराधी विकास दुबे के ऊपर बन रही वेब सीरीज लगभग पूरी हो चुकी है और मार्च में ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। लेकिन रिलीज होने से पहले ही अपराधी विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज विवादों के घेरे में आ गई है।
ALSO READ: विकास दुबे पर थे कुछ थाना प्रभारी मेहरबान और अब गिर सकती है गाज...
सूत्रों की मानें तो अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने निर्माता, निर्देशक और लेखक पर बिना उनकी अनुमति पुस्तक लिखने और वेब सीरीज बनाने का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है और तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही है। 'मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला', अपराधी विकास दुबे के इस बोल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वेब सीरीज की कहानी मृदुल कपिल की किताब 'मैं कानपुर वाला' पर आधारित है और वेब सीरीज का निर्देशन मनीष वात्सल्य कर रहे हैं और इसमें विकास का किरदार मनीष गोयल निभा रहे हैं।
 
लेकिन वहीं रिचा दुबे ने लीगल नोटिस भेजते हुए कहा है कि उनके परिवार की अनुमति नहीं ली गई है और उनकी जानकारी में आया है कि वेब सीरीज में कई जगहों पर उनके परिवार की छवि धूमिल की गई है इसलिए बन रही वेब सीरीज व किताब को जारी न किया जाए।
 
गौरतलब है कि 2 और 3 जुलाई 2020 की मध्यरात्रि कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस की टीम विकास दुबे के घर पर दबिश देने गई थी। इस दौरान विकास के साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। इस हमले में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार किया था और फिर यूपी पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन इसी दौरान कानपुर आते वक्त अपराधी विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें पुलिस ने अपराधी विकास दुबे को मार गिराया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

TMC समर्थक शिक्षाविदों की राष्ट्रपति मुर्मू से अपील, कालेधन पर PM मोदी के बयान पर लें संज्ञान

अगला लेख