विधान भवन व बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने महिला ने लगाई आग, हालत गंभीर

अवनीश कुमार
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (15:41 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय व विधान भवन के गेट के सामने एक महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला को जलता हुआ देख थोड़ी दूरी पर खड़े मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना हजरतगंज कोतवाली के अंतर्गत बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर 2 व विधान भवन के ठीक सामने आज एक महिला अंजना पहुंची और आपने दूसरे पति आसिफ और उसके परिजन पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए और कहीं से कोई मदद न मिलने की बात कहते हुए खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
 
महिला को आग की चपेट में देख थोड़ी दूर पर खड़े मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे। हर कोई आग बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन तब तक महिला काफी हद तक जल चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने आग बुझाते हुए महिला को पास के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 
इस दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह उत्तरप्रदेश के महाराजगंज के रहने वाली है। उसकी शादी अखिलेश तिवारी से हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद उसने अपने पहले पति अखिलेश को तलाक दे दिया और धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया और वह वहां से लौटने का नाम भी नहीं ले रहा था। वहीं दूसरी तरफ आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसकी मैंने महराजगंज थाने में पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे निराश होकर आज मंगलवार को उसने अपने आपको आग के हवाले कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख