Happy Promise Day 2022 : प्रॉमिस डे पर पार्टनर से ये 5 वादे जरूर करें, रिश्‍ता और अधिक होगा मजबूत

Webdunia
वैलेंटाइन वीक में हर दिन का खास महत्‍व होता है। 11 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लव बड्र्स अपने पार्टनर से रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ वादे करते हैं। आइए जानते हैं वो 5 वादे जो हर कपल को प्रॉमिस डे पर जरूर करना चाहिए।  
 
- पार्टनर को रिस्‍पेक्‍ट और टाइम देंगे - जी हां, भागदौड़ भरी जिंदगी में एक-दूसरे को वक्‍त देना ही भूल जाते है। रिश्‍ता भले ही पुराना हो लेकिन उसे भी मजबूत करने के लिए रिस्‍पेक्‍ट और समय दोनों की जरूरत होती है। वैलेंटाइन के दिनों में अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम जरूर स्‍पेंड करें।  
 
 
- पसंद का नहीं बदलेंगे - रिलेशनशिप में कई पार्टनर दूसरे पार्टनर को अपने अनुसार ढालने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करें। उन्‍हें उसी तरह रहने दें वे जिस तरह से हैं। क्‍योंकि वक्‍त के साथ हमेशा बदलाव होता है। इस बार प्रॉमिस डे पर अपने साथी से वादा करें कि अपनी पसंद को उनके ऊपर नहीं थोपेंगे। वे जैसे भी है आपको पसंद है। 
 
-झूठ नहीं बोलेंगे- जी हां, अक्‍सर यह होता है कि जब कोई बात पार्टनर से नहीं बोल पाते हैं तो उनसे छुपकर या झूठ बोलने लगते हैं। जो आप दोनों के बीच गैप है उसे कम करने की कोशिश करें। ताकि ऐसी नौबत ही नहीं आए कि आपको आपके पार्टनर से झूठ बोलना पड़ें। इस प्राॅमिस  डे पर वादा करें कि आपको एक-दूसरे से झूठ नहीं बोलना पड़ें। 
 
- झगड़े का रिश्‍ते पर कोई असर ना हो - जब झगड़ा होता है तो होश नहीं रहता है। और एक-दूसरे के बारे में वो सबकुछ बोल देते हैं जो नहीं बोलना चाहिए। ध्‍यान रहे अगर झगड़ा हो भी जाए तो उसने इग्‍नोर करके थोड़ी ही देर में बात कर लें। और प्रॉमिस करें कि एक-दूसरे से झगड़ा नहीं करें। 
 
- मोटिवेट करें - जब आपका कोई डि्म होता है तो उस सपने या लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए एक दूसरे को सपोर्ट करना नहीं भूलें। प्रॉमिस डे पर प्रॉमिस करें कि तुम्‍हारे हर सपने का पूरा करने में मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

21 मई : राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जानें रोचक तथ्य

अपनी मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने के लिए रोज करें ये 5 योगासन

क्या है Male Pattern Baldness? कहीं आप तो नहीं हो रहे इसके शिकार

अगला लेख