Valentine's Day: आज है प्रेम का दिवस, जानिए प्यार के क्या हैं मायने, युवाओं के विचार

सुरभि भटेवरा
सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (12:29 IST)
वैलेंटाइन डे आज है प्रेम का दिवस। हालांकि प्‍यार को मनाने के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन अगर एक दिन सिर्फ अपने प्यार के नाम दिया जाए तो कोई बुराई नहीं है। क्योंकि अगर प्‍यार को वक्त नहीं मिलता है तो वो भी खत्म होने लगता है या कम हो जाता है या मर ही जाता है। लेकिन बदलते दौर में प्यार के मायने पूरी तरह से बदल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ब्रेकअप और पैचअप होने लगे हैं। क्‍या है आज के युवाओं के लिए प्‍यार के मायने जानिए सीधे युवाओं से -

चाहत ने बताया कि आज के वक्त में प्‍यार जितनी जल्‍दी होता है उतनी जल्‍दी टूट भी जाता है। इसलिए किसी से भी प्यार करें तो सोच-समझकर करें। क्योंकि जिस तरह से रिश्‍ते बार-बार बनते बिगड़ते हैं तो प्यार भी कम होने लगता है और उस पर से विश्वास भी उठ जाता है। इसलिए प्यार को प्यार से प्यार करें।  

डिजिटल युग में प्यार जैसा खूबसूरत रिश्‍ता जितना हाईटेक हुआ है उतना ही संजीदा और नाजुक हो गया। और सोशल मीडिया पर मनमुटाव आम बात सी हो गई है। हाइटेक जमाने में प्यार को हाइटेक नहीं बनाएं। उसे अपने तक ही सीमित रहने दें। दरअसल, सोशल मीडिया रिश्ते टूटने का अनुभव और अधिक कड़वा हो जाता है।  

पीयूष ने बताया कि आज के वक्‍त में ऐसा लगता है जैसे सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बताना जरूरी हो गया है कि आपकी शादी हो गई या आप रिलेशिप में है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन का अच्‍छा सोर्स है। दुनिया को ये बताने की जरूरत नहीं है कि आप किसी से कितना प्‍यार करते हैं। बस आप जिससे करते हैं उसे जरूर जताएं।  

अंकिता ने कहा कि, इस दिन बेहतर होगा आप अपने चाहने वाले के साथ समय बिताएं। डेट पर जाएं, एक-दूसरे को समझे, वो आपसे क्‍या एक्सपेक्टेशन रख रहे हैं, क्‍या कुछ नया हम मिलकर कर सकते हैं। कोशिश करें मोबाइल से दूरी बनाकर रखें। जितना वक्त साथ में गुजरता है उतना ही एक-दूसरे को समझते हैं।  

साक्षी ने बताया कि आज के वक्त में किसी को रोक-टोक पसंद नहीं है। प्यार करने का मतलब ये नहीं होता कि आप उनपर अपना हक जमाएं।जितना आजाद आप किसी को छोड़ते हो वह आपके पास ही लौटकर आता है। तो मेरे हिसाब से आज के वक्त में प्‍यार करों लेकिन एक-दूसरे की आजादी भी जरूरी है।

पीहू ने कहा मेरा ऐसा कभी रिलेशिप गोल नहीं रहा लेकिन मैं अपने दोस्‍तों को जरूर देखती हूं, कुछ बहुत अच्‍छे कपल होते हैं लेकिन कुछ हर छोटी-छोटी बात पर लड़ते हैं क्योंकि वे दोनों एक-दूसरे पर शक ही करते हैं। इसलिए प्‍यार बहुत खूबसूरत चीज है, इसे सिर्फ विश्वास के साथ ही जी सकते हैं। इसलिए अपने पार्टनर पर दूसरों से ज्यादा भरोसा रखें तो कभी प्यार कम ही नहीं होगा।

अमित ने बताया कि मुझे ऐसा लगता है यह एक खूबसूरत रिश्ता है। अपने मॉम-डैड को देखकर लगता है कि प्‍यार ऐसा हो। मेरे साथ कभी ऐसा कुछ हुआ नहीं है। लेकिन वे दोनों एक-दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं। वो चीज मुझे बहुत अच्छी लगती है। पापा-मम्मी का बहुत ख्याल रखते हैं। तो ऐसा ही कुछ हमें उनसे सीखना चाहिए।  

पिंकी ने बताया कि प्‍यार हुआ था लेकिन सोशल मीडिया के चक्कर में सब खत्म हो गया। क्योंकि बार-बार शक करना प्‍यार को कमजो करता है। इसे संजोए रखना होता है। अगर किसी से प्यार करते हो तो उस पर कभी शक मत करना। बाकी सब अच्‍छा ही होता है।
 
वेबदुनिया ने युवाओं से जाना कि प्रेम को लेकर उनके विचार क्‍या है। जब युवाओं से आज इस खास दिवस के बारे में चर्चा की तो सबसे बड़ा फैक्‍टर सोशल मीडिया रहा। 

इसलिए जरूरी नहीं है कि हाइटेक वर्ल्‍ड में सोशल मीडिया पर प्रेम जताना जरूरी है।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मैंगो फालूदा आइसक्रीम रेसिपी: घर पर बनाएं स्वादिष्ट आम फालूदा

युद्ध या आतंकवाद, सबसे ज्यादा घातक कौन?

4:3 डाइट: हफ्ते में सिर्फ 3 दिन डाइटिंग करके घटाएं वजन, जानिए कैसे करता है ये वेट लॉस प्लान कमाल

गर्मियों में घर पर बनाएं ठंडी और कूल वाटरमेलन आइसक्रीम, जानिए आसान रेसिपी

खीरे के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, मिलेगा बेदाग निखार, हर कोई करेगा तारीफ

सभी देखें

नवीनतम

कच्चा या बॉयल्ड बीटरूट, आपकी सेहत के लिए कौन सा है ज्यादा सेहतमंद?

पर्यावरणीय नैतिकता और आपदा पर आधारित लघु कथा : अंतिम बीज

घर पर बनाएं कीवी आइसक्रीम, जानिए इस सुपरफ्रूट के 6 हेल्दी फायदे

कितनी तरह की होती है चाय? जानिए ये 6 प्रकार की चाय और इनके जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स

गरम चाय की प्याली भर भी इन 6 तरह के लोगों के लिए बन सकती है जहर, जानिए वजह

अगला लेख