दुकान का मुख किस दिशा में है और दुकान का वास्तु कैसा है इसी से आपके व्यापार की उन्नति तय होती है। यदि आपकी दुकान की पश्चिम दक्षिण में है या दुकान वायव्यमुखी है तो जानिए वास्तु के 5 टिप्स।
वायव्य मुखी दुकान ( Vayavya mukhi dukan ka vastu ) :
1. वायव्य मुखी दुकान भी शुभ होती है दुकानदार को अपनी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बनाना चाहिए।
2. दुकान का साइन बोर्ड बहुत सुंदर और अच्छा होना चाहिए।
3. जो माल कम बिकने वाले हों, उनको द्वार के आस-पास डिस्प्ले में लगाना चाहिए।
4. वायव्य दिशा में पश्चिम और उत्तर का प्रभाव रहता है। अत: उत्तरमुखी दुकान के उपाय करना चाहिए।
5. वायव्य मुखी दुकान हो तो आसपास के दुकानदानों से बनाकर रखें।