Dharma Sangrah

क्या अमृतसर ट्रेन हादसे के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है.. जानिए सच..

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:48 IST)
अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर एक ब्रिज पर फंदे पर लटके शख्स की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि अमृतसर हादसे के बाद उस ट्रेन के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है। इस पोस्ट को अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कई लोगों ने शेयर किया है। कई लोग इस आत्महत्या के लिए राजनेताओं पर आरोप भी मढ़ रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में..

वायरल पोस्ट में तीन चीजें हैं..

दो फोटो: इसमें लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स फंदे से लटका दिख रहा है।

एक वीडियो: इसमें फंदे से लटका वही शख्स दिख रहा है। घटनास्थल पर एक पुलिसवाला फोन पर बात कर रहा है। उसके पास में एक आदमी खड़ा है। इस वीडियो के अंत में एक बाइक दिखती है, जिसका नंबर है- PB46X1058।

क्या है सच्चाई..

हमने सबसे पहले ट्रेन ड्राइवर की आत्महत्या की खबर को गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें कहीं भी यह खबर नहीं मिली। अगर यह घटना घटी होती, तो जरूर किसी न ‍किसी मीडिया हाउस में छपी होती।

ट्विटर पर हमें ‘द प्रिंट’ की एसोसिएट एडिटर चितलीन के सेठी का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में उन्होंने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एस श्रीवास्तव के हवाले से बताया है कि ट्रेन ड्राइवर अरविंद कुमार ने खुदकुशी नहीं की है। उन्होंने यह भी बताया कि जो चिट्ठी वायरल हो रही है वह सुसाइड नोट नहीं बल्कि अरविंद कुमार का रेलवे प्रशासन को दर्ज कराया गया बयान है।

अब सवाल यह है कि इन तस्वीरों में दिखना वाला शख्स कौन है। इस बात का पता लगाने के लिए हमने वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करके देखा लेकिन इनका सोर्स पता नहीं लग सका।

फिर हमने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज की साइट https://parivahan.gov.in/ पर घटनास्थल पर रखी बाइक के नंबर से गाड़ी मालिक के बारे में सर्च किया, तो पता चला कि यह बाइक पंजाब में तरनतारन के हरपाल सिंह की है।

हरपाल सिंह के बारे में खोजने पर हमें पंजाब केसरी की 21 अक्टूबर की एक न्यूज मिली। पंजाब केसरी की खबर के मुताबिक कस्बा भिक्खीविंड के हरपाल सिंह ने नहर के पुल के साथ लगे गार्डर पर रस्सी डालकर फांसी लगाई थी। हरपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया है कि उसके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इस खबर में वायरल वीडियो भी लगा हुआ है।

हमारी पड़ताल में हमने पाया है कि अमृतसर हादसे के ट्रेन ड्राइवर के सुसाइड करने वाले दावे फर्जी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सतुआ बाबा का Magh Mela 2026 में जलवा, Ray-Ban के सनग्लासेस, काफिले में Defender और Porsche जैसी लग्जरी कारें देखकर लोग हैरान

ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस से कौन जाएगा राज्यसभा, दिग्गज नेताओं की खुलेगी किस्मत या नए को मिलेगा मौका?

कांग्रेस विधायक ने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से की, भाजपा ने बताया गुलामी की मानसिकता

सभी देखें

नवीनतम

नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, सवाल पूछने वाले बेशर्म, जीतू पटवारी ने किया पलटवार, अमृत की जगह जहर पिलाते हो

सरयू पर 5 लाख श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, पाएंगे पुण्य लाभ, मंदिरों में विशेष अर्चना

मायावती की सवर्ण वोटरों को साधने की कोशिश, सपा और भाजपा पर साधा निशाना

खरगोन में टंट्या मामा की मूर्ति पर क्यों मचा बवाल?

अगला लेख