क्या अमृतसर ट्रेन हादसे के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है.. जानिए सच..

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:48 IST)
अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर एक ब्रिज पर फंदे पर लटके शख्स की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि अमृतसर हादसे के बाद उस ट्रेन के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है। इस पोस्ट को अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कई लोगों ने शेयर किया है। कई लोग इस आत्महत्या के लिए राजनेताओं पर आरोप भी मढ़ रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में..

वायरल पोस्ट में तीन चीजें हैं..

दो फोटो: इसमें लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स फंदे से लटका दिख रहा है।

एक वीडियो: इसमें फंदे से लटका वही शख्स दिख रहा है। घटनास्थल पर एक पुलिसवाला फोन पर बात कर रहा है। उसके पास में एक आदमी खड़ा है। इस वीडियो के अंत में एक बाइक दिखती है, जिसका नंबर है- PB46X1058।

क्या है सच्चाई..

हमने सबसे पहले ट्रेन ड्राइवर की आत्महत्या की खबर को गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें कहीं भी यह खबर नहीं मिली। अगर यह घटना घटी होती, तो जरूर किसी न ‍किसी मीडिया हाउस में छपी होती।

ट्विटर पर हमें ‘द प्रिंट’ की एसोसिएट एडिटर चितलीन के सेठी का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में उन्होंने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एस श्रीवास्तव के हवाले से बताया है कि ट्रेन ड्राइवर अरविंद कुमार ने खुदकुशी नहीं की है। उन्होंने यह भी बताया कि जो चिट्ठी वायरल हो रही है वह सुसाइड नोट नहीं बल्कि अरविंद कुमार का रेलवे प्रशासन को दर्ज कराया गया बयान है।

अब सवाल यह है कि इन तस्वीरों में दिखना वाला शख्स कौन है। इस बात का पता लगाने के लिए हमने वायरल तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करके देखा लेकिन इनका सोर्स पता नहीं लग सका।

फिर हमने मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज की साइट https://parivahan.gov.in/ पर घटनास्थल पर रखी बाइक के नंबर से गाड़ी मालिक के बारे में सर्च किया, तो पता चला कि यह बाइक पंजाब में तरनतारन के हरपाल सिंह की है।

हरपाल सिंह के बारे में खोजने पर हमें पंजाब केसरी की 21 अक्टूबर की एक न्यूज मिली। पंजाब केसरी की खबर के मुताबिक कस्बा भिक्खीविंड के हरपाल सिंह ने नहर के पुल के साथ लगे गार्डर पर रस्सी डालकर फांसी लगाई थी। हरपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया है कि उसके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इस खबर में वायरल वीडियो भी लगा हुआ है।

हमारी पड़ताल में हमने पाया है कि अमृतसर हादसे के ट्रेन ड्राइवर के सुसाइड करने वाले दावे फर्जी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद

मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून का मामला, कार्टूनिस्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Kavad Yatra : दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद

अगला लेख