Fact Check: हिमाचल में हुए भूस्खलन के बाद वापस लौट रहे हजारों पर्यटक, सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम? जानिए वायरल वीडियो का सच

Webdunia
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (12:25 IST)
(Photo:Screenshot of viral video)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बीते रविवार को एक भूस्खलन की घटना में 9 लोगों की जान चली गई। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पहाड़ों के बीच सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का है। कहा जा रहा है कि भूस्खलन की घटना के बाद हजारों पर्यटक हिमाचल प्रदेश से वापस जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो महाराष्ट्र के खंडाला के नाम से भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले और उनको रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट DAWN की एक खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो एम्बेड किया गया था।

वेबसाइट के मुताबिक, ये वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा जिले की है। यहां रविवार को ईद के मौके पर पर्यटकों का सैलाब आ गया था। इस दौरान हजारों वाहन सड़कों पर ट्रैफिक में फंसे दिखे।

पड़ताल के दौरान हमें हिमाचल प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट में उन्होंने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है।

वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक है। ये वीडियो ना तो हिमाचल प्रदेश का है, नहीं ही खंडाला का। ये पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का वीडियो है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख