Fact Check: कभी पादरी, कभी संत तो कभी किसान? जानिए वायरल PHOTOS का पूरा सच

Webdunia
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (12:23 IST)
सोशल मीडिया पर एक शख्स की तीन तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में ये शख्स पादरी के कपड़े में चर्च में बोलता नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में वो माथे पर चंदन का टीका लगाए प्रवचन देता दिख रहा है। वहीं, तीसरी तस्वीर में वो हरा गमछा डाले कुछ अन्य लोगों के साथ खड़ा है और मीडिया को बयान दे रहा है। तस्वीरें शेयर कर कहा जा रहा है कि ये शख्स कभी ईसाई पादरी बन जाता है, कभी प्रवचन देने वाला संत बन जाता है तो कभी किसान बनकर आंदोलन में शामिल होने आ जाता है। कुछ लोग इन तस्वीरों को ‘आंदोलनजीवी’ हैशटैग से भी शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “रविवार को चर्च के पादरी, सोमवार को हिन्दू कथावाचक, जब पैसे मिले तो किसान आंदोलन@आन्दोलनजीवी।” यह पोस्ट एक हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और लगभग तीन हजार लोगों ने लाइक किया है।

फेसबुक पर भी ये तस्वीरें काफी वायरल है।



क्या है सच-

पहली तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ‘Arputhar Yesu Tv’ नाम के यूट्यूब चैनल का एक वीडियो मिला जो 1 मई 2018 को शेयर किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मजदूर दिवस के मौके पर फादर जगत कैस्पर का भाषण।’



दूसरी तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये ‘ARRA TV’ के यूट्यूब चैनल पर 29 जनवरी 2017 को अपलोड किए गए एक वीडियो से ली गई है। इसके डिस्क्रिशन में लिखा है- ‘फादर जगत कैस्पर का शानदार भाषण।’



वहीं, तीसरी तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि ये 28 अप्रैल 2018 को छपी ANI की एक रिपोर्ट से ली गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 22 अप्रैल 2018 को कन्याकुमारी में एक मंदिर में बैठे दो ईसाई पादरियों के चेहरे पर भस्म पोतने की घटना हुई थी। तमिल मैया संगठन के जेजी राज ने पादरियों के साथ हुई बदसलूकी के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था।

Haindava Keralam’ वेबसाइट के मुताबिक, फादर जगत कैस्पर ही जेजी राज हैं यानि जगत गैस्पर राज।

जगत गैस्पर राज एक ईसाई पादरी हैं और टीवी चैनलों पर अकसर प्रवचन भी देते हैं।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें तमिलनाडु के फादर जगत गैस्पर राज की हैं और तीन साल पुरानी हैं। वे कन्याकुमारी और चेन्नई में सामाजिक कामों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं, लेकिन उनके मौजूदा किसान आंदोलन में शामिल होने का दावा गलत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

अगला लेख