पीएम मोदी की मां के अपमान पर भड़कीं स्मृति ईरानी, गोपाल इटालिया के साथ निशाने पर केजरीवाल

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (09:58 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भाजपा गुस्से में नजर आ रही है। वरिष्‍ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति चमकाने के लिए उन्होंने पीएम और उनकी मां का अपमान किया।
 
स्मृति ईरानी ने गोपाल इटालिया पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का एक नेता, 100 वर्षीय महिला का अपमान इसलिए करता है क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया जिसने देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वहन किया।
 
उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी से दो शब्द साफ कहना चाहती हूं कि  गुजरात में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार आगामी चुनाव में होने वाली है। आप ने प्रधानसेवक की मां का सिर्फ अपमान नहीं किया बल्कि आपने गुजरात में एक 100 वर्षीय मां का अपमान किया है।
 
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से आज कहना चाहती हूं कि शब्द कम पड़ते हैं, आक्रोश को व्यक्त करने के लिए, लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे।
 
इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर इटालिया का वीडियो साझा करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल, आपके आशीर्वाद से अभद्र भाषा बोलने वाले गोपाल इटालिया अब हीरा बा के लिए अपशब्द कह रहे हैं। मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन यह जान लें कि आपको आंका गया है और आपकी पार्टी गुजरात में चुनावी रूप से समाप्त हो जाएगी। अब जनता न्याय करेगी।'
 
 
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बाद में उन्हें दिल्ली पुलिस की एक टीम को सौंप दिया गया, जो उन्हें ओखला थाने ले गई। वहां पर अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि उन्हें ताकतवर लोगों से नहीं उलझना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ देनी चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक थे मनमोहन, आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी : PM मोदी

जानिए कैसे डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 में भारत की डूबती अर्थव्यवस्था की नाव को लगाया था पार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

संभल का 'रहस्यलोक', बावड़ी की खुदाई से खुलेंगे बड़े राज

MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते

सभी देखें

नवीनतम

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, शनिवार को होगी अंत्येष्टि

फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग, 4 गिरफ्‍तार

LIVE: कांग्रेस मुख्‍यालय से शनिवार सुबह निकलेगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा

अमृतसर से था मनमोहन सिंह का विशेष रिश्ता, क्या कहते हैं लोग?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

अगला लेख