'बड़े अच्छे लगते हैं 2' का प्रोमो हुआ रिलीज, राम और प्रिया की भूमिकाएं निभाएंगे नकुल मेहता और दिशा परमार

Webdunia
शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (18:01 IST)
एकता कपूर के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। यह शो एक रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा है, जो 'परिपक्व प्यार के नाम एक खूबसूरत पैगाम' है, क्योंकि यह दो ऐसे लोगों के जज़्बातों को दिखाता है, जो शादी के बाद धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं।

 
इसी के साथ राम प्रिया की पॉपुलर जोड़ी की भी वापसी हो गई है। पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर की मशहूर जोड़ी नजर आई थी। अब उनके ये किरदार दिशा परमार और नकुल मेहता निभा रहे हैं। यह 30 की उम्र में शहरी अकेलेपन पर केंद्रित एक नए जमाने की सॉफ्ट कहानी होगी। 
 
इसमें शादी के बाद आपसी विश्वास और सम्मान के साथ प्यार होने की दास्तान है। इस शो की खूबसूरत कहानी के लिए सराहे गए निर्माता अब दर्शकों की एक नई पीढ़ी के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
 
हाल ही में, एकता कपूर ने इस शो के दो लीड कलाकारों के साथ अपना प्रोमो लॉन्च किया और कहा, बहुत से लोग पूछेंगे कि हम फिर से 'बड़े' क्यों बना रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस कहानी की सबसे अच्छी बात यही है कि इसे फिर से कहा जाए। यही इसके पहले सीजन को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। 
 
और दूसरी बात, मेरा मानना है कि यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखेंगे, तो सभी अच्छी कहानियां 5-10 सालों में फिर से शुरू हो जाती हैं, चाहे वो कल्ट क्लासिक्स हो या सुपरहीरो फिल्में या कुछ भी, क्योंकि उनका मानना है कि एक पूरी नई पीढ़ी उस फिल्म को देख सकती है। इसलिए, मैं आपके मिलनसार और प्यारे अंदाज के चलते आपको राम के रूप में पाकर बहुत खुश हूं। मुझे नए जमाने का कोई प्यारा इंसान चाहिए था, जो उतना जागरूक तो नहीं हो, लेकिन उस दिशा में आगे बढ़ रहा हो। मुझे खुशी है इस रोल के लिए आप मुझे मिले नकुल।
 
इस बारे में आगे बताते हुए नकुल मेहता ने कहा, मैं इस शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं। 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक ऐसा जाना-माना शो रहा है, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। यह मेरी मां का पसंदीदा शो है और जब मैंने अपनी मां को इसके बारे में बताया तो उन्होंने कहा, 'ये तो करना ही है और बहुत अच्छे से करना है।' यह मेरी मां और उन सभी मांओं के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्हें वाकई इसे देखने में मज़ा आता है।
 
दिशा परमार ने भी अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, बड़े अच्छे लगते हैं मेरा हर दौर का पसंदीदा शो है। मैं इस शो से जुड़कर वाकई खुशी और गर्व महसूस कर रही हूं। शायद यह मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस शो के लिए मेरे बारे में विचार करने के लिए मैं वाकई इस टीम की शुक्रगुजार हूं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

प्राइम वीडियो की कॉमेडी-ड्रामा रंगीन का ट्रेलर रिलीज, रिश्तों के उतार-चढ़ाव की है कहानी

द बंगाल फाइल्स ने न्यू जर्सी में किया धमाका, पहला प्रीमियर बना दर्शकों के बीच चर्चा का विषय

बॉक्स ऑफिस पर छाई सैयारा, पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली 2025 की दूसरी फिल्म बनी

51 साल की मलाइका अरोरा ने पिंक बिकिनी पहन दिए किलर अंदाज में पोज, इंटरनेट पर मचाया तहलका

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख