Dharma Sangrah

सुपर डांसर चैप्टर 5: कंटेस्टेंट अप्सरा के सपनों को पंख देंगे शिल्पा शेट्टी और परितोष त्रिपाठी

WD Entertainment Desk
बुधवार, 6 अगस्त 2025 (14:07 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'सुपर डांसर चैप्टर 5' अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाली कहानियों से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस सीजन में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है, लेकिन आने वाला एपिसोड इसे एक कदम और आगे ले जाएगा। 
 
इस बार कंटेस्टेंट्स के पापा मंच पर मौजूद रहेंगे, ताकि वे अपने बच्चों को इस बड़े मंच पर चमकते हुए देख सकें। कंटेस्टेंट अप्सरा के परफॉर्मेंस के दौरान शो का सबसे भावुक पल सामने आया। उनका डांस अपने पापा को समर्पित था, जो एक मेहनती रिक्शा चालक हैं और सुबह से रात तक परिवार के लिए मेहनत करते हैं। 
 
अपने काम की व्यस्तता के कारण अप्सरा के पापा को अक्सर उसे लाइव डांस करते देखने का मौका नहीं मिलता, इसलिए यह पल और भी खास हो गया। मंच पर बेटी को इतनी लगन और जुनून से डांस करते देख उनके आंखों में आंसू आ गए, जिसने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया।
 
अप्सरा के परफॉर्मेंस के बाद जज शिल्पा शेट्टी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और शो का अपना आइकॉनिक 'सीढ़ी' वाला सलाम भी किया, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उनकी खास पहचान है। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने इस भावुक पल को वाकई यादगार बना दिया। 
 
जब अप्सरा के पापा ने अपने सीमित आय और उनकी डांस ट्रेनिंग के खर्च को पूरा करने में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया, तो होस्ट परितोष त्रिपाठी उर्फ मामा जी तुरंत मदद के लिए आगे आए। दिल छू लेने वाले अंदाज में उन्होंने कहा, एक पूरे साल की फीस हमारी तरफ से और वादा किया कि वे अप्सरा की ट्रेनिंग का पूरा खर्च एक साल तक खुद उठाएंगे।
 
परितोष त्रिपाठी की इस दरियादिली से प्रभावित होकर शिल्पा शेट्टी भी आगे आईं, ताकि अप्सरा के सपने उसकी परिस्थितियों में बंधकर न रह जाएं। परितोष की तारीफ करते हुए शिल्पा ने कहा, आपने मुझे भी इंस्पायर कर दिया। एक से भले दो। आपने एक साल का किया, तो मैं दसवीं तक करूंगी। अप्सरा जो पढ़ाई करना चाहती है, उसकी ज़िम्मेदारी मेरी। 
 
इसके साथ ही शिल्पा ने वादा किया कि वे अप्सरा की पढ़ाई का खर्च दसवीं कक्षा तक खुद उठाएंगी। ये दिल छू लेने वाला एपिसोड, जिसमें एक यादगार डांस और शो के परिवार की सच्ची मदद दिखी, इस सीज़न का सबसे प्रेरणादायक पल बनने वाला है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पंजाबी गीतकार निम्मा लोहारका का निधन, उनके लिखे गाने गाकर कई सिंगर बने स्टार

पति संग पहली बार मस्जिद गईं सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल बोले- धर्म परिवर्तन के लिए नहीं ले जा रहा...

2 महीने से बकाया करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की कॉलेज फीस, कोर्ट ने कहा- कोई ड्रामा नहीं चाहिए

दुबई में शाहरुख खान के नाम पर बनेगा 4000 करोड़ का टॉवर, बोले- मां होती तो गर्व महसूस करती

'अखंडा 2' का भक्ति गीत 'द थांडवम' रिलीज, नंदामुरी बालकृष्ण का दिखा उग्र अवतार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

दिवाली पर लाल पटाखा बनीं शिल्पा शेट्टी, ग्लैमरस तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

दिवाली पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने फैंस को दिया गिफ्ट, बेटी दुआ का चेहरा किया रिवील, देखिए क्यूट तस्वीरें

ट्रेडिशनल लुक से पलक तिवारी ने जीता फैंस का दिल, दिवाली पर आप भी किजिए ट्राई

ईशा गुप्ता ने बोल्ड बिकिनी तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देखिए एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक

जब फिल्म के लिए कंडोम चाटते नजर आए थे राजकुमार राव, सीन को CBFC ने करवाया था डिलीट!

अगला लेख