CPL 2020 : राशिद खान ने पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाकर मैच का रुख पलटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 19 अगस्त 2020 (20:10 IST)
त्रिनिदाद। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के दूसरे मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स (BT) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (SNP) को 6 रन से हराया। बारबाडोस को ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिनके द्वारा पहली ही गेंद पर लगाए गए छक्के ने मैच का रुख बदल डाला। तेज गेंदबाज जोसफ की गेंद पर जब राशिद ने छक्का उड़ाया तो वे दांतों तले अंगुली दबाने लगे।
 
CPL 2020 का आयोजन मंगलवार से ही शुरू हुआ है और इसके मैच भी खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच यह पहली बड़ी टी20 लीग है। तड़के 3 बजे खेले गए बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। 
 
उन्होंने 20 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है। राशिद की नाबाद पारी और हैडन वॉल्श के नाबाद 4 रन से बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सका। बारबाडोस ने यह मैच 6 रन के अंतर से जीता।
 
यदि पुछल्ले बल्लेबाजों में राशिद छक्का नहीं जड़ते तो हो सकता था कि बारबाडोस जीत का जश्न नहीं मना रहा होता। आईसीसी ने राशिद खान के इस बेहतरीन छक्के के वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से साझा किया है। दूसरी तरफ क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईसीसी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए राशिद खान को करामाती खान बताया।
 
राशिद खान ने गेंदबाजी में भी अपने हुनर का नायाब नमूना पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। इस मैच की खासियत यह भी रही कि एक समय बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने पहली 15 गेंद पर ही आठ रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। जे चार्ल्स 4, शाई होप 1, एंडरसन 0 बेहद सस्ते में आउट हो चुके थे।
 
इसके बाद कप्तान जैसन होल्डर ने 38 और कायले मायर ने 37 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन इसके बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 69 रन हो गया। सेंटनर ने 18 गेंदों पर 20 और राशिद खान ने नाबाद 26 रन बनाकर स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रनों पर पहुंचाया था। 
 
मैच जीतने के बाद बारबाडोस के कप्तान ने राशिद खान को शानदार छक्के के लिए बधाई दी। हालांकि मैच में  होल्डर और मायर के बल्ले से भी 33 छक्के उड़े थे लेकिन राशिद ने उस वक्त गेंद को सीमा पार भेजा, जब टीम को उसकी सख्त जरूरत थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख