इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के करीब, 164 मरीजों की मौत, 2673 स्वस्थ हुए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जून 2020 (23:47 IST)
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण दिन-ब-दिन इंदौर में अपना दायरा फैलाते ही जा रहा है। गुरुवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के नजदीक पहुंच गया है। शहर में 1 नई मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या 164 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा ने कहा कि आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1982 रही, जिसमें से 50 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1920 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 972 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. शर्मा ने बताया कि गुरुवार को हमें कुल 3110 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 55 हजार 633 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। गुरुवार को अस्पतालों से 55 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 2673 हो चुकी है।
 
डॉ. शर्मा के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1135 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से गुरुवार को 64 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4109 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

101 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित : शहर में 101 साल के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्हें गंभीर हालत में अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती किया गया है। कोरोना के शिकार होने वाले वे इंदौर के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। इससे पहले 95 साल की महिला और 90 वर्षीय महामारी की चपेट में आए थे और दोनों ही स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
 
अरबिंदो अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी के अनुसार 101 साल के बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उन्हें आईसीयू में कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है। बुजुर्ग ने बताया कि वे लॉकडाउन के बाद घर से कभी बाहर नहीं निकले थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद

मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून का मामला, कार्टूनिस्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Kavad Yatra : दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद

अगला लेख