गुजरात में स्पर्म देने के एक दिन बाद कोरोना मरीज की मौत, पत्नी ने अदालत में दायर की थी याचिका

Webdunia
शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (12:13 IST)
मुख्य बिंदु
अहमदाबाद। गुजरात में वडोदरा के एक निजी अस्पताल ने 1 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित जिस व्यक्ति के स्पर्म एकत्रित किए थे, उसकी मौत हो गई। अस्पताल ने व्यक्ति की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर गुजरात उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 मरीज के स्पर्म एकत्रित किए थे। इस व्यक्ति की पत्नी के वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: कोरोना वायरस के बीच नोरोवायरस ने दी दस्‍तक, ठंडे मौसम में रहता है अधिक खतरा
 
कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाने के बाद कई अंगों के काम न करने के कारण 32 वर्षीय व्यक्ति को स्टर्लिंग अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। महिला के वकील निलय पटेल ने कहा कि अस्पताल ने हमें सूचित किया कि उन्होंने मंगलवार शाम को उच्च न्यायालय के अनुमति देने के बाद मेरी मुवक्किल के पति के स्पर्म ले लिए हैं। लेकिन गुरुवार को उनकी मौत हो गई। मामले पर अगली सुनवाई आज शुक्रवार को होनी है।

ALSO READ: कोरोना की तीसरी लहर से बचाव में संपूर्ण समाज की भूमिका आवश्यक
 
मरीज की पत्नी ने मंगलवार को उच्च न्यायालय का रुख करते हुए कहा था कि वह चाहती है कि उनका बच्चा आईवीएफ के जरिए हो लेकिन उसका पति अपने स्पर्म लिए जाने की मंजूरी देने की स्थिति में नहीं है। महिला ने अदालत को बताया था कि डॉक्टरों के अनुसार उसके पति के बचने की उम्मीद बहुत कम है। अस्पताल ने आईवीएफ के लिए स्पर्म लेने के लिए अदालत से आदेश लाने की मांग की थी जिसके बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

ALSO READ: TMC सांसद शांतनु सेन महंगी पड़ी अभद्रता, राज्यसभा से निलंबित
 
महिला की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए न्यायाधीश आशुतोष जे. शास्त्री ने अस्पताल को जल्द से जल्द व्यक्ति का स्पर्म लेने और उसे उचित तरीके से रखने का निर्देश दिया था। स्टर्लिंग अस्पताल के जोनल निदेशक अनिल नाम्बियार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि डॉक्टरों ने अदालत का आदेश मिलने के कुछ घंटों के भीतर मंगलवार रात को मरीज का स्पर्म सफलतापूर्वक ले लिया। आईवीएफ/एआरटी के लिए मंजूरी देने पर अदालत की सुनवाई शुक्रवार को होनी है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ Trump is Dead?

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी चुनौती, बदलेगी दुनिया की राजनीति

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

सभी देखें

नवीनतम

महुआ मोइत्रा को महंगी पड़ी अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रायपुर में FIR

2025 में भारत रत्न के कितने दावेदार, जानिए क्या है नियम?

Nikki Murder Case : क्‍यों उलझती जा रही है मर्डर की गुत्‍थी, कहां है निक्‍की का मोबाइल, कब दाखिल होगी चार्जशीट

जयराम रमेश ने किया मोदी जिनपिंग की मुलाकात का मूल्यांकन, जानिए क्या कहा?

लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कई लोगों की मौत, मलबे में जिंदगी की तलाश

अगला लेख