मध्यप्रदेश में 15 दिन में साढ़े 7 हजार नए कोरोना केस,अब अक्टूबर जैसी संक्रमण की रफ्तार,1 से 4.5 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट

विकास सिंह
सोमवार, 15 मार्च 2021 (18:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना ने अब महाराष्ट्र की तर्ज पर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.5 फीसदी के पास पहुंच गई है जबकि देश में कोरोना की रफ्तार 1.85 फीसदी है। लोगों की लापरवाही और मास्क नहीं पहनने के चलते प्रदेश में हालात कुछ उसकी तरह बनते दिख रहे है जैसे पिछले साल सितंबर-अक्टूबर महीने में थे। मध्यप्रदेश में इस साल एक फरवरी को जिस कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ कर 01 फीसदी पॉजिटिविटी रेट तक पहुंच गई थी वह पिछले डेढ़ महीने में साढ़े चार गुना बढ़कर अब 4.5 फीसदी तक पहुंच गया है। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश विधानसभा में कोरोना संक्रमण की गूंज,4 विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद बजट सत्र पर तलवार
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने के चलते कोरोना कोरोना पॉजिटिविटी रेट जो एक फरवरी को एक फीसदी था वह 15 फरवरी को 1.5 फीसदी,1 मार्च को 2.6 फीसदी और रविवार 14 मार्च को 4.5 फीसदी हो गया है। प्रदेश में वर्तमान कोरोना की रफ्तार अब पिछले साल अक्टूबर की तरह आगे बढ़ रही है। पिछले साल 21 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना की रफ्तार 4.2 फीसदी थी। 

अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी राज्यस्तरीय कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों पर नजर डाले तो मार्च के पहले 15 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार के करीब बढ़ गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो एक मार्च को प्रदेश में 336 नए केस सामने आए जो 15 दिन में दो गुना की अधिक रफ्तार से बढ़कर 15 मार्च को 797 तक पहुंच गए है।
ALSO READ: कोरोना विस्फोट:भोपाल,इंदौर में एक दिन में 500 नए केस,मंगलवार को नाईट कर्फ्यू पर फैसला
स्क्रीनिंग के बिना महाराष्ट्र से एंट्री नहीं-महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते के बाद अब सरकार ने महाराष्ट्र से आने वालों पर सख्ती कर दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक अब महाराष्ट्र से आने वालों को बिना स्क्रीनिंग के प्रदेश में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए क्वारेंटाइन करने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ सीमावर्ती सभी जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों ‌का अब थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से‌ करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए है। 
 
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में अब गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार अब भोपाल इंदौर समेत कुल 10 जिलों में बंद हॉल में होने वाले आयोजनों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक भोपाल और इंदौर के साथ महाराष्ट्र से लगे बालाघाट, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, खण्डवा, खरगौन, बड़वानी और बुरहानपुर में बंद हॉल में जो भी कार्यक्रम आयोजित हो, उसमें समस्त प्रकार के कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने किया बेनकाब तो बिलबिलाने लगे PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, फिर दी गीदड़भभकी

लुधियाना इंटरैक्टिव सेशन में MP को मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव ने कहा- 20 हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

अगला लेख