delta Strain का प्रकोप 135 देशों में, अगले हफ्ते कोविड के मामले हो जाएंगे 20 करोड़ के पार

Webdunia
गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (14:35 IST)
संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे। डब्ल्यूएचओ द्वारा 3 अगस्त को जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी विज्ञान अपडेट में बताया गया कि 132 देशों में बीटा स्वरूप और 81 देशों में गामा स्वरूप सामने आया है। इसमें बताया कि अल्फा स्वरूप 182 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है जबकि पहली बार भारत में मिले डेल्टा स्वरूप के मामले अब 135 देशों में सामने आ चुके हैं।

ALSO READ: डेल्टा वैरिएंट से बचने को न दें वैक्सीन की बूस्टर डोज, आखिर WHO ने ऐसा क्यों कहा? समझिए
 
अपडेट में बताया गया कि नए मामलों की वैश्विक संख्या को बढ़ते हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है जिसमें पिछले हफ्ते यानी 26 जुलाई से 1 अगस्त तक 40 लाख से मामले सामने आए हैं। इसने कहा कि मामलों में यह बढ़ोतरी पूर्वी भूमध्य क्षेत्र एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में काफी वृद्धि होने के कारण देखी जा रही है, जहां पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 37 प्रतिशत और 33 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है जबकि दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में मामले 9 प्रतिशत तक बढ़े हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते दुनियाभर में कोविड-19 से 64 हजार मौत हुई, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। हालांकि पश्चिम प्रशांत एवं पूर्वी भूमध्य क्षेत्रों में पिछले हफ्ते की तुलना में मौत के नए मामलों में क्रमश: 48 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की कमी आई है।

ALSO READ: डेल्टा प्लस पर कारगर कोवैक्सीन, ICMR का दावा
 
अपडेट में बताया गया कि दुनियाभर से सामने आए संक्रमण के कुल मामले अब 19.7 करोड़ पर पहुंच गए हैं और मौत के मामले 42 लाख के करीब पहुंच गए हैं। अगर यही प्रवृत्ति रहती है तो अगले हफ्ते तक दुनियाभर में संक्रमण के मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे। देशवार पिछले हफ्ते नए मामले सबसे ज्यादा अमेरिका में (5,43,420 नए मामले, 9 प्रतिशत ज्यादा) सामने आए। इसके बाद भारत में (2,83,923 नए मामले, 7 प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया में (2,73,891 नए मामले, 5 प्रतिशत घटे), ब्राजील (2,47,830 नए मामले, 24 प्रतिशत घटे) और ईरान में (2,06,722 नए मामले, 27 प्रतिशत वृद्धि) सामने आए।

ALSO READ: WHO ने चेतावनी, जल्द नहीं हुआ वैक्सीनेशन तो जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट
 
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते की तुलना में नए मामले 9 प्रतिशत बढ़े हैं (करीब 8,41,000 मामले) जबकि मौत के साप्ताहिक मामले पिछले हफ्ते जितने (22,000 मौतें) ही रहे। क्षेत्र में सबसे अधिक नए मामले भारत से (2,83,923 नए मामले, प्रति 1 लाख 20.6 नए मामले, 7 प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया (2,73,891 नए मामले, प्रति 1 लाख 100.1 नए मामले, 5 प्रतिशत घटे) और थाईलैंड (1,18, 012 नए मामले, प्रति 1 लाख 169.1 नए मामले, 26 प्रतिशत वृद्धि) से सामने आए हैं। इस क्षेत्र से सामने आए 80 प्रतिशत मामले भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड से हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख