delta Strain का प्रकोप 135 देशों में, अगले हफ्ते कोविड के मामले हो जाएंगे 20 करोड़ के पार

Webdunia
गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (14:35 IST)
संयुक्त राष्ट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप अब 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे। डब्ल्यूएचओ द्वारा 3 अगस्त को जारी कोविड-19 वैश्विक महामारी विज्ञान अपडेट में बताया गया कि 132 देशों में बीटा स्वरूप और 81 देशों में गामा स्वरूप सामने आया है। इसमें बताया कि अल्फा स्वरूप 182 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है जबकि पहली बार भारत में मिले डेल्टा स्वरूप के मामले अब 135 देशों में सामने आ चुके हैं।

ALSO READ: डेल्टा वैरिएंट से बचने को न दें वैक्सीन की बूस्टर डोज, आखिर WHO ने ऐसा क्यों कहा? समझिए
 
अपडेट में बताया गया कि नए मामलों की वैश्विक संख्या को बढ़ते हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है जिसमें पिछले हफ्ते यानी 26 जुलाई से 1 अगस्त तक 40 लाख से मामले सामने आए हैं। इसने कहा कि मामलों में यह बढ़ोतरी पूर्वी भूमध्य क्षेत्र एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में काफी वृद्धि होने के कारण देखी जा रही है, जहां पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 37 प्रतिशत और 33 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है जबकि दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में मामले 9 प्रतिशत तक बढ़े हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते दुनियाभर में कोविड-19 से 64 हजार मौत हुई, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। हालांकि पश्चिम प्रशांत एवं पूर्वी भूमध्य क्षेत्रों में पिछले हफ्ते की तुलना में मौत के नए मामलों में क्रमश: 48 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की कमी आई है।

ALSO READ: डेल्टा प्लस पर कारगर कोवैक्सीन, ICMR का दावा
 
अपडेट में बताया गया कि दुनियाभर से सामने आए संक्रमण के कुल मामले अब 19.7 करोड़ पर पहुंच गए हैं और मौत के मामले 42 लाख के करीब पहुंच गए हैं। अगर यही प्रवृत्ति रहती है तो अगले हफ्ते तक दुनियाभर में संक्रमण के मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे। देशवार पिछले हफ्ते नए मामले सबसे ज्यादा अमेरिका में (5,43,420 नए मामले, 9 प्रतिशत ज्यादा) सामने आए। इसके बाद भारत में (2,83,923 नए मामले, 7 प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया में (2,73,891 नए मामले, 5 प्रतिशत घटे), ब्राजील (2,47,830 नए मामले, 24 प्रतिशत घटे) और ईरान में (2,06,722 नए मामले, 27 प्रतिशत वृद्धि) सामने आए।

ALSO READ: WHO ने चेतावनी, जल्द नहीं हुआ वैक्सीनेशन तो जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट
 
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते की तुलना में नए मामले 9 प्रतिशत बढ़े हैं (करीब 8,41,000 मामले) जबकि मौत के साप्ताहिक मामले पिछले हफ्ते जितने (22,000 मौतें) ही रहे। क्षेत्र में सबसे अधिक नए मामले भारत से (2,83,923 नए मामले, प्रति 1 लाख 20.6 नए मामले, 7 प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया (2,73,891 नए मामले, प्रति 1 लाख 100.1 नए मामले, 5 प्रतिशत घटे) और थाईलैंड (1,18, 012 नए मामले, प्रति 1 लाख 169.1 नए मामले, 26 प्रतिशत वृद्धि) से सामने आए हैं। इस क्षेत्र से सामने आए 80 प्रतिशत मामले भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड से हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

LIVE : कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2 ऑपरेशनों में 6 आतंकी ढेर

फारूक अब्दुल्ला बोले, जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक

जयशंकर ने पहली बार की तालिबान सरकार से बात, अफगानिस्तान भी भारत के साथ

अगला लेख