Deltacron: साइप्रस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, नाम रखा ‘डेल्टाक्रॉन’

Webdunia
सोमवार, 10 जनवरी 2022 (12:22 IST)
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद अब साइप्रस में कोरोना का एक और नया वेरिएंट सामने आया है। साइप्रस के लोकल न्यूज के मुताबिक कोरोना के इस नए वेरिएंट का जेनेटिक बैकग्राउंड भी डेल्टा वेरिएंट की तरह ही है, इसलिए इसका नाम डेल्टाक्रॉन रखा गया है।

साइप्रस मेल की खबर के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइप्रस में वायोटेक्नोलॉजी एंड वायरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ लियोनदियॉस कोस्त्रिकिस ने बताया कि नए वेरिएंट के कुछ म्यूटेशन ओमिक्रॉन वेरिएंट से भी मिलते जुलते हैं।

साइप्रस में कोरोना संक्रमित 25 सैंपल में पाया गया कि इनमें से 10 म्यूटेशन ओमिक्रॉन के थे। जिन 25 लोगों से सैंपल लिया गया उनमें 11 अस्पताल में भर्ती थे जबकि 14 घर पर आइसोलेशन में रह रहे थे।

कोस्त्रिकिस ने बताया कि जो लोग कोरोना के कारण अस्पताल पहुंच रहे हैं, उनमें नए वेरिएंट के ज्यादा मामले आने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि इस नए वेरिएंट में डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों के म्यूटेशन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस पर रिसर्च कर रहे हैं और बाद में देखा जाएगा कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक है।

कोस्त्रिकिस ने नए वेरिएंट के जीनोम सीक्वेंस को वायरस को ट्रैक करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था जीआईएसएआईडी को भेज दिया है.इससे कुछ दिन पहले ही फ्रांस में कोरोना के एक और नए वेरिएंट की पहचान हुई थी।

इसे आईएच नाम दिया गया था। फ्रांस के वैज्ञानिकों के मुताबिक कैमरून से कुछ लोगों में इस वेरिएंट की पहचान की गई थी। इस वेरिएंट में 46 म्यूटेशन देखे गए थे।

हालांकि साइप्रस के स्वास्थ्य मंत्री मिशेलिस हदजिपेंदेलास ने बताया कि नए वेरिएंट को लेकर चिंता करने की बात नहीं है। उन्होंने देश के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि वैज्ञानिकों ने नए वेरिएंट की खोज की है।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की इस रिसर्च से साइप्रस का नाम विश्व मानचित्र पर आ गया है। हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय में इस नए वेरिएंट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने आएगी। हालांकि अभी तक इस वेरिएंट का साइंटिफिक नाम नहीं दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख