भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार,रात्रि कर्फ्यू भी हटाया गया

भोपाल और इंदौर में प्रदेश के कुल 60 फीसदी एक्टिव केस

विकास सिंह
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (09:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात 8 बजे बाजार बंद करने के आदेश को फिर बदल दिया गया है। भोपाल और इंदौर कलेक्टर ने रविवार देर शाम बाजार बंद करने के समय को रात 8 बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे करने के नए आदेश जारी कर दिए है।

नए आदेश के अब दोनों ही शहरों में अब बाजार रात 10 बजे बंद होंगे और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेगी। इसके साथ ही दोनों ही शहरों में रात्रि कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है। अब लोगों  के आने जाने पर कोई रोक नहीं होगी।  
 
गौरतलब हैं कि शनिवार को कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और भोपाल के कलेक्टरों को बाजार बंद होने के समय बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा था कि इस पर अंतिम निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सहमति से लें। इसके बाद दोनों ही जिलों के कलेक्टरों ने रविवार देर शाम नए आदेश जारी कर इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।
 
भोपाल और इंदौर में 60 फीसदी एक्टिव केस– मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में भोपाल और इंदौर दोनों शहर में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार के प्रदेश के कोरोना वायरस बुलिटेन के मुताबिक प्रदेश  में वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की 13,391 है जिसमें से अकेल में इंदौर में 4,992 और भोपाल में 3085 केस है। इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के कुल एक्टिव केसों में से करीब 60 फीसदी केस इन दोनों ही शहरों में है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक राजधानी भोपाल में रविवार को 324 नए मरीज और इंदौर में 533 मरीज मिले। राजधानी भोपाल में पिछले एक पखवाड़े से औसतन रोज 300 से अधिक नए मरीज मिल रहे है वहीं इंदौर में यह आंकड़ा 400 के पार है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रदेश के 19 क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

अगला लेख