चेतावनी, Corona से संक्रमित 1 व्यक्ति 400 को कर सकता है संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (20:40 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 कार्यबल के प्रमुख डॉ. संजय ओक ने गुरुवार को कहा कि एक कोविड-19 मरीज अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए मास्क, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का कोई विकल्प नहीं है। ओक ने कहा कि राज्य के कोविड-19 मरीजों में सर्दी जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर जैसे नए लक्षण देखने को मिले हैं।

उन्होंने कहा, आमतौर पर कोरोनावायरस हमारी नाक के जरिए फैलता है। एक कोविड-19 मरीज कम से कम अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है।इसलिए मास्क पहनने, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का कोई विकल्प नहीं है।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सामान्य सर्दी जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण मरीजों में सामने आए हैं और ऐसे लक्षण सामने आने पर लोग डॉक्टर से मिलने का कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं।ओक ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा कोई भी लक्षण आने पर कोविड-19 संक्रमण मानकर इलाज करना चाहिए और उसी के अनुकूल दवा दी जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सभी को टीका मुहैया कराने के लिए पर्याप्त मदद उपलब्ध नहीं करा रहा है। ओक ने कहा, बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में कुछ चुनौतिया हैं। हम घर-घर जाकर टीका लगाने की अनुमति चाहते हैं। राज्य सरकार इसे लागू करने को तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति के बिना हम नहीं कर सकते।

अधिकारी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आबादी बाहर नहीं आ सकती और ऐसे लोगों को उनके घर पर ही टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने साथ ही कहा कि वायरस से सुरक्षा के मुकाबले टीके से होने वाला दुष्प्रभाव कुछ भी नहीं है।

ओक ने कहा, ऐसी खबरें हैं कि कुछ राज्यों में घर-घर जाकर टीकाकरण की शुरुआत हुई है और महाराष्ट्र को भी ऐसा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य को जून तक बड़ी आबादी का टीकाकरण करने में सक्षम होना चाहिए।

जब ओक से महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सच है कि महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। महाराष्ट्र कोविड-19 के मामलों को ईमानदारी से दर्ज कर रहा है, इसलिए हमारे आंकड़े अधिक हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख