Corona Vaccination : 'हर घर दस्तक' अभियान का दूसरा चरण शुरू, 1 जून से 31 जुलाई तक चलेगा टीकाकरण

Webdunia
बुधवार, 1 जून 2022 (19:09 IST)
नई दिल्ली। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) टीकाकरण को बढ़ाने और लाभार्थियों के बीच में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, 'हर घर दस्तक' अभियान का दूसरा चरण बुधवार को देशभर में शुरू हुआ। इस चरण में वृद्धाश्रमों, स्कूलों, कॉलेजों और जेलों में टीकाकरण अभियान चलाए जाएंगे।

यह अभियान एक जून से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें स्कूल आधारित विशेष मुहिम के माध्यम से 12 से 18 साल के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करके पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की दिशा में गहन जोर देने की सलाह दी गई है।

‘हर घर दस्तक 2.0’ अभियान का उद्देश्य घर-घर जाकर पहली, दूसरी और एहतियाती खुराक के लिए पात्र जनसंख्या समूहों का टीकाकरण करना है। बयान में कहा गया है कि अभियान में उन लोगों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनकी दूसरी खुराक बाकी है।

इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को एहतियातन खुराक देने में भी घर-घर जाकर टीका लगाने के इस अभियान के तहत ध्यान दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि विस्तृत योजना और सरकार के प्रयासों के कारण राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है। देशभर में अब तक 193.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों में से 96.3 प्रतिशत लोगों ने कम से कम एक खुराक ली है और 86.3 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मानसून सत्र से पहले मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, किरेन रिजिजू करेंगे अध्यक्षता

शशि थरूर बोले, राष्ट्र सर्वप्रथम, पार्टियां देश को बेहतर बनाने का माध्यम

यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?

भारत पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, जानिए WCL ने क्यों लिया यह फैसला?

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

अगला लेख