मथुरा में पुलिस पर पथराव, भदोही में मिला पहला Corona संक्रमित

Webdunia
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (14:26 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में लाकडाउन का उल्लघंन और पुलिस दल पर पथराव करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर भदोही में कोरोना संक्रमण का पहल मामला सामने आया है। 
 
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने शनिवार को बताया कि लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन की सूचना पर भीमनगर गांव पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया। उन्होंने बताया कि गांव में न केवल दुकानें खुली हुई थीं बल्कि खुले में लोग ताश खेल रहे थे। दुकानों के सामने भीड़ लगी थी और सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस के मना करने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने न केवल पथराव किया गया बल्कि लाठी-डंडे से पर हमला भी किया गया।
      
उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त बल ने सख्ती दिखाकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नामजद शेष 28 एवं 24 गैर नामजद भागने में सफल रहे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई है।
      
भदोही में पहला संक्रमित : कालीन नगरी भदोही में कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज एक किशोर के मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई है। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 30 मार्च को दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर 32 लोगों का एक जत्था कानपुर पहुंचा था। कानपुर से यह जत्था रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल ही भदोही होते हुए बिहार जा रहा रहा था। मोढ़ पुलिस ने सभी को पकड़कर भदोही शहर के नेशनल इंटर कॉलेज के अस्थायी आश्रय स्थल में रखवाया था।
 
यहीं पर तकलीफ होने के बाद बिहार के कटिहारी गांव निवासी तौफीक नामक किशोर का सैंपल लेकर जांच के लिए मिर्जापुर भेजा गया था, जहां से इसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गई। इसे मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आश्रय स्थल में अभी 134 लोग रह रहे हैं।
 
बस्ती में 11 गिरफ्तार : बस्ती में कोरोना वायरस से निपटने के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन उल्लंघन कर धारा 144 तोड़ने वाले 11 व्यक्तियों को पुलिस ने विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया है। 17 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
 
इसी तरह बस्ती के ही पैकोलिया क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के प्रति फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

TCS में छंटनी पर केंद्र सरकार अलर्ट, कंपनी से संपर्क में है IT मंत्रालय

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

ममता बनर्जी ने शुरू किया 'भाषा आंदोलन', बोलीं- मैं अपनी जान दे दूंगी, लेकिन भाषा छीनने की इजाजत नहीं दूंगी

झारखंड लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने वाला पहला राज्य, हेमंत सोरेन के हाथों में नन्हों का भविष्य उज्ज्वल

UP के ऊर्जा मंत्री का सनसनीखेज आरोप, बोले- मेरी सुपारी लेने वालों में शामिल हैं ये लोग

अगला लेख