Hair Transplant : हेयर ट्रांसप्‍लांट के 24 घंटे बाद शख्‍स की मौत, जानें किसे नहीं कराना चाहिए हेयर ट्रांसप्‍लांट

Webdunia
शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (17:16 IST)
जीवन में बढ़ते तनाव और थकी हुई जीवनशैली की वजह से बाल तेजी से झड़ने लगे हैं। बदलते दौर में बालों को फिर से उगाने के लिए नई तकनीक भी उपलब्‍ध है। जिसे हेयर ट्रांसप्‍लांट कहा जाता है। इसकी मदद से एक बार फिर से बालों को उगाया जा सकता है। लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे जानने के बाद हर कोई हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने से डर जाएगा। जी हां, पटना में एक जवान की हेयर ट्रांसप्‍लांट के 24 घंटे बाद मौत हो गई।
 
हेयर ट्रांसप्‍लांट से पहले निम्‍न बातों का जरूर ध्‍यान रखें - 
 
- किसी भी प्रकार की एलर्जी की दवा ले रहे हैं तो ट्रांसप्‍लांट नहीं करवाएं। दरअसल, सर्जरी के दौरान एनेस्‍थीसिया दिया जाता है और इसी के साथ जख्‍मों को सुखाने की दवा भी दी जाती है। जिन्‍हें पहले से एलर्जी की दवा दी जा रही हो उनके लिए खतरनाक हो सकती है। इसलिए एलर्जी की दवा ले रहे हैं तो पहले डॉक्‍टर को इस बारे में जरूर बताएं। 
 
- डायबिटीज के मरीज है तो हेयर ट्रांसप्‍लांट नहीं कराएं। साथ ही हाई बीपी के मरीजों को भी इससे बचना चाहिए। क्‍योंकि इन दोनों बीमारी में एनेस्‍थीसिया जानलेवा साबित हो सकता है।
 
- मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का शिकार हो गए है तो हेयर ट्रांसप्‍लांट नहीं कराएं। क्‍योंकि ग्राफि्टंग से मरीज के उपर गलत असर हो सकता है। वहीं हेयर ट्रांसप्‍लांट के दौरान मरीज को 7 से 8 घंटे तक बेहोश रखा जाता है। ऐसे में जान का खतरा भी रहता है। 
 
- मरीज के ह्दय में कोई आर्टिफिशियल उपकरण लगा है तो हेयर ट्रांसप्‍लांट सिर्फ डॉक्‍टर की सलाह से ही कराएं। हालांकि इसका रिस्‍क नहीं लेना चाहिए। हेयर ट्रांसप्‍लांट की प्रक्रिया डायबिटीज और दिल के रोगियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
 
- कम पैसों के लालच में अनुभवहीन डॉक्‍टर से हेयर ट्रांसप्‍लांट नहीं कराएं। ये एक जटिल प्रक्रिया होती है। वहीं एनेस्थीसिया का ओवर डोज मरीज पर भारी भी पड़ सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.

अगला लेख