राम नवमी विशेष कविता : राम तुम्हें आना होगा

प्रीति दुबे
जग पर बरसी विपदा से
हम सबको बचाना होगा 
प्राणों के रक्षक बन राघव
संजीवन बूटी लाना होगा
इस महासंग्राम विजय पथ पे
रावण के संहारक राम
सबको जीत दिलाना होगा
हे राम !तुम्हें अब आना होगा
 
तुम तब भी तो आये थे राम 
व्यथित हुआ जब जगसन्मान
बहते हैं नयन बनो अभिराम
फिर उठाओ अब तीर कमान 
दैत्य कोरोना का हो संधान
हे मर्यादा पुरशोत्तम राम
मन में विश्वास जगाना होगा
हे राम !तुम्हें अब आना होगा
 
हे राम करो अब आत्मत्राण
धरो राम जन जन का ध्यान
रख लो इस जगती का मान
आरोग्य रहें सब दो वरदान
हे रघुवर !शबरी के राम!
बेरों का मोल चुकाना होगा 
हे राम! तुम्हें अब आना होगा
 
काल के विदारक बनकर 
देह मनुज की धारण करकर 
सबके मन की शक्ति बनकर
दीवाली से दीपों  में सजकर
हे कौशल्या के नंदन राम!
हर माँ की गोद बचाना होगा
हे राम तुम्हें अब आना होगा
 
माना घोर यहाँ कलियुग है 
पर आना तुमको हर युग है
इस युग में भी कई रावण है 
रक्तबीज से खल-दानव हैं 
हे हनुमत के आराध्य राम ..
पवन वेग से आना होगा
हे राम तुम्हें अब आना होगा 
 
हे राम !! हे राम!!! हे राम!!!
है शपथ तुम्हें  माँ सीता की 
सुग्रीव मित्र की वनिता की 
उस प्रस्तर देह अहिल्या को 
पारस  करने आना होगा 
इस जग की लाज बचाना होगा
हे राम तुम्हें अब आना होगा
 
रीत सिखाकर मानवता की
हर हिय प्रीत जगाना होगा
भक्तों के हे रक्षक राम!
हे राम तुम्हें अब आना होगा 
बिन देरी अब आना होगा
राम तुम्हें ही आना होगा
राम तुम्हें अब आना होगा...
 
राम ही रक्षा करेंगे ।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध

जानिए अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की सच्चाई, कितने हैं आपकी त्वचा के लिए सेफ

दवा खिलाने के बाद बच्चा कर दे अगर उल्टी, तो क्या दोबारा दवा देना है सही

इन फलों के छिलकों को फेंकने के बजाए बनाएं शानदार हेअर टॉनिक, बाल बनेंगे सॉफ्ट और शाइनी

बच्चे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो मेमोरी बढ़ाने के लिए खिलाएं ये सुपर फूड

अगला लेख