आज तीस साल बाद

गिरीन्द्र प्रताप सिंह
उस स्कैम के अपराधों की सजा,
कितनी बार मिलेगी,
आपराधिक सजा थी तो मिल गई,
लेकिन सिविल देनदारी का क्या, 
देनदारी कुछ निकल पाई क्या,
उन बैंकों को कुछ देना क्या,
धंधे का उसूल होता है ये,
कि देनदारी लेनदारी संतुलन में रहे,
हमारी देनदारी नहीं निकली न,
तीस सालों में।
 
शेयर की दलाली का धंधा तो गया, 
संस्थाओं ने पैसे जब्त किए,
संस्थाओं ने जायदाद जब्त की,
वक्त ने बच्चे का करियर जब्त किया,
देखते देखते घर के जेवर भी चले गए,
इन तीस सालों में।
 
तब अखबारों की सबने सुनी,
और हम लोगों की किसी ने एक न सुनी,
अखबारों को और नई खबरें मिली,
लेकिन हमारी फरियाद जैसी थी,
वैसी ही रही वहीं रही,
हम वहीं हैं फरियाद लेकर खड़े,
कभी कोर्ट में जज साहब के पास,
कभी वकील साहब के पास,
कभी आयकर के साहब के पास,
कभी लिक्विडेटर साहब के पास,
कभी कस्टोडियन साहब के पास,
बहुत साहब आए और गए,
उन सबने आवाज तो सुनी,
लेकिन हमारी फरियाद,
वहीं की वहीं रह गई।
 
तीस साल पहले,
हम भारत को अमीर बनाते थे,
हम लोगों की पूंजी को बढ़ाते थे,
हम विदेशी बैंकों से संबंध बढ़ाते थे, 
हम विदेशी संस्थाओं से संबंध बनवाते थे,
हम एनआरआई से संबंध बनाते थे,
 
लेकिन,
आज तीस साल बाद,
हमारा टैलेंट हमसे न्याय मांगता है,
हमारी जॉबिंग हमसे न्याय मांगती है,
वो जायदाद तो लौट आएगी, 
वो पैसा भी लौट आएगा,
लेकिन क्या वो वक्त लौटेगा,
जिन लोगों का विश्वास टूटा,
क्या विश्वास लौटेगा,
क्या वो इज्जत लौटेगी,
क्या वो बैंक लौटेगी,
जो डूब गई,
 
आज तीस साल बाद, 
हमारा धंधा आपसे न्याय मांगता है, 
शब्दकोश में,
सफल,
विफल,
सुफल तो हैं,
लेकिन सहफल नहीं हैं, 
जिसकी जरूरत है, 
और अच्छा है कि,
दुफल नहीं है, जिसकी न जरूरत है, 
न आवश्यकता है,
और न ही जिसका कोई भविष्य है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

डायबिटीज से लेकर वजन कम करने में बहुत फायदेमंद हैं ये काले बीज, ऐसे खाने से मिलेगा पूरा फायदा

हर युग में प्रासंगिक है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर निबंध 600 शब्द में

अपने बेटे के व्यक्तित्व में चाहते हैं भगवान राम के गुण तो दीजिए उसे श्री राम से जुड़े ये सुन्दर नाम

वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक, जानिए क्यों फायदेमंद है ब्रिस्क वॉकिंग

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

अगला लेख