11 जुलाई 2025 शुक्रवार से सावन माह प्रारंभ हो रहा है जबकि इसका समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। इस बार श्रावण कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तिथि की हानि है जबकि शुक्ल पक्ष में अष्टमी तिथि की वृद्धि है। इस बार श्रावण पूर्णिमा भी दो दिन होगी। 8 अगस्त को व्रत की पूर्णिमा और 9 अगस्त को स्नान-दान की पूर्णिमा के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार भी रहेगा।14 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार रहेगा। प्रथम सोमवार को बहुत ही अद्भुत योग संयोग का निर्माण हो रहा है।
ENGvsIND जो रूट के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चार विकेट पर 251 रन बनाए लेकिन भारत ने रन गति पर नियंत्रण बनाए रखकर मुकाबले को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया।
boys name inspired by lord shiva: सावन का पवित्र महीना, जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है, भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह माह सिर्फ पूजा-पाठ और भक्ति का नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और दिव्य आशीर्वाद का भी प्रतीक है। यदि आपके घर में इसी पावन सावन मास में किसी लाड़ले बेटे का जन्म हुआ है, तो यह निश्चित रूप से शिव जी का विशेष आशीर्वाद है। ऐसे में, अपने बच्चे को शिव से प्रभावित नाम देना उसके जीवन के लिए अत्यंत शुभ फलदायी हो सकता है। माना जाता है कि इन नामों के प्रभाव से बच्चे पर जीवनभर बाबा का आशीर्वाद बना रहता है और वह तेजस्वी, शक्तिशाली व भाग्यशाली बनता है।