जानिए कैसे अंकगणित के हिसाब से भी न्यूजीलैंड पर भारी है भारत का पलड़ा

WD Sports Desk
शनिवार, 8 मार्च 2025 (18:20 IST)
INDvsNZचैंपिंयंस ट्राफी में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत की जीत की सवा अरब उम्मीदों के बीच एक भारतीय प्रशंसक ने दावा किया है कि खेल में प्रधानता के साथ अंकों का खेल भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के विश्व चैंपिंयन होने की ओर इशारा कर रहा है।भारतीय टीम के हर महत्वपूर्ण मैच से पहले अंकगणित से टीम की जीत हार का विश्लेषण करने वाले क्रिकेट प्रेमी श्रीकांत पोद्दार ने शुक्रवार को (यूनीवार्ता) से बातचीत में कहा कि दुबई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने अपने अब तक खेले गये सभी चार मैच खासे अंतर से जीते है। खेल में प्रधानता के साथ भारतीय अंकों में भी प्रधानता रखते हैं।

उन्होने कहा “ यह कहना मुनासिब होगा कि दुबई में जो भी आया हमने उसकी नैया डुबाई है। भारत ने अपने चार मैच अलग अलग पिच पर खेले हैं और फाइनल में भारत को अलग पिच मिलेगी। रोहित की टीम के लिये यह कहा जाये कि हमारे लिये विकेट कोई भी हो, आंगन कोई भी है। हमे नाचना आता है और निसंदेह फाइनल में भारत का पलड़ा काफी भारी है।”

भारतीय प्रशंसक ने कहा “ सेमीफाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 362 रन लाहौर की पटरा पिच पर बनाये हैं। लाहौर के 362 दुबई के 260 रन बराबर है और अगर चेज करने की बात आयी तो इसमें भारतीयों को कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।”

गेंदबाजी की तारीफ करते हुये श्रीकांत ने कहा “ तीसरे मैच में विकेट बाद में जाकर स्लो हो रही थी। इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के चार बल्लेबाजों को एलबीडब्लू,दो को बोल्ड और एक को स्टंप आउट किया। मतलब जहां विकेट स्लो था,वहां हमने सात विकेट निकाले हैं। इसलिये जसप्रीत बुमराह के बिना हमारी गेंदबाजी को कमतर आंकना प्रतिद्वंदियों की बड़ी भूल होगी।”

भारतीय टीम पर अंकों की भी प्रधानता पर तर्क देते हुये उन्होने कहा “ चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत 19 फरवरी को हुयी थी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जायेगा। अंग्रेजी का नवां अक्षर ‘आई’ है और ‘आई’ से इंडिया होता है। इसे देख कर लगता है कि भारत संभवत: यह चैंपियनशिप जीत जायेगा। इससे पहले चैंपियंस ट्राफी के जो आठ टूर्नामेंट हुये थे वो सिर्फ आठ साल में हुये थे और यह नवां संस्करण आठ साल के बाद हो रहा है। यह महत्वपूर्ण हैं।”

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमे साउथ अफ्रीका,आस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड और इंडिया। अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार“सानी’ यानी इन चारों का कोई सानी नही है। सेमीफाइनल में इंडिया और आस्ट्रेलिया यानी ‘एआई’ खेली। ए का मतलब आर्टिफिशियल और आई का इंटेलीजेंस। आर्टिफिशियल सेमीफाइनल में नहीं चला जबकि इंटेलीजेंस चल गया। इसी तरह एक अन्य सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ। इसको एनएस भी कहा जा सकता है,मतलब नार्थ पोल और साउथ पोल। नार्थ पोल को ही हमेशा बड़ा माना गया है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान

अगला लेख