मध्यप्रदेश में इस हफ्ते प्रदर्शित हो सकती है 'पद्मावत'

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (22:49 IST)
इंदौर। संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म 'पद्मावत' इस हफ्ते मध्यप्रदेश में प्रदर्शित हो सकती है। फिल्म वितरकों को सिनेमाघरों में पर्याप्त सुरक्षा का प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है। फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल स​र्किट सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश चौकसे ने बताया कि हमने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि 'पद्मावत' के प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघरों और दर्शकों को पुख्ता सुरक्षा दी जाए।


सरकारी अफसरों ने हमें भरोसा दिलाया है कि इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती कर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर में 'पद्मावत' के 8 फरवरी को परदे पर उतरने की उम्मीद है।

चौकसे ने बताया, सरकारी अफसरों ने हमसे कहा है कि शहर में गुंडों के अवैध मकान तोड़ने के आज से शुरू हुए दो दिवसीय अभियान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लिहाजा सिनेमाघरों में तैनात करने के लिए उनके पास अभी पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं है।

हालांकि उन्होंने बताया कि सरकारी अफसरों ने सिनेमा उद्योग के नुमाइंदों को भरोसा दिलाया है कि गुरुवार से शहर के उन सभी सिनेमाघरों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जहां 'पद्मावत' दिखाई जाएगी। चौकसे ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि सूबे के अन्य शहरों में भी 'पद्मावत' के प्रदर्शन के दौरान उचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हमने पद्मावत को लेकर प्रदेश सरकार के मौजूदा रुख की जानकारी इस फिल्म के निर्माताओं को दे दी है। उम्मीद है कि इस हफ्ते प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पद्मावत रिलीज हो जाएगी। उधर 'पद्मावत' के खिलाफ शुरुआत से ही मोर्चा खोलने वाले राजपूत संगठन करणी सेना ने कहा कि सूबे में फिल्म की रिलीज का 'शांतिपूर्ण' विरोध किया जाएगा।

करणी सेना के मध्यप्रदेश प्रभारी रघु परमार ने कहा, 'पद्मावत' में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। लिहाजा हम सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर दर्शकों से हाथ जोड़कर निवेदन करेंगे कि वे यह फिल्म न देखें। बहरहाल, 'पद्मावत' देश के अन्य राज्यों में 25 जनवरी को प्रदर्शित हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

2047 तक हर जगह हो भाजपा का शासन, संविधान दिवस पर बोले भाजपा नेता अजय जामवाल

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में फिर आई गिरावट, Sensex 106 और Nifty 27 अंक टूटा

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

अगला लेख