मध्यप्रदेश में इस हफ्ते प्रदर्शित हो सकती है 'पद्मावत'

Film Padmavat
Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (22:49 IST)
इंदौर। संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म 'पद्मावत' इस हफ्ते मध्यप्रदेश में प्रदर्शित हो सकती है। फिल्म वितरकों को सिनेमाघरों में पर्याप्त सुरक्षा का प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है। फिल्म वितरकों के संगठन सेंट्रल स​र्किट सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश चौकसे ने बताया कि हमने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि 'पद्मावत' के प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघरों और दर्शकों को पुख्ता सुरक्षा दी जाए।


सरकारी अफसरों ने हमें भरोसा दिलाया है कि इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती कर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर में 'पद्मावत' के 8 फरवरी को परदे पर उतरने की उम्मीद है।

चौकसे ने बताया, सरकारी अफसरों ने हमसे कहा है कि शहर में गुंडों के अवैध मकान तोड़ने के आज से शुरू हुए दो दिवसीय अभियान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लिहाजा सिनेमाघरों में तैनात करने के लिए उनके पास अभी पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं है।

हालांकि उन्होंने बताया कि सरकारी अफसरों ने सिनेमा उद्योग के नुमाइंदों को भरोसा दिलाया है कि गुरुवार से शहर के उन सभी सिनेमाघरों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जहां 'पद्मावत' दिखाई जाएगी। चौकसे ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि सूबे के अन्य शहरों में भी 'पद्मावत' के प्रदर्शन के दौरान उचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हमने पद्मावत को लेकर प्रदेश सरकार के मौजूदा रुख की जानकारी इस फिल्म के निर्माताओं को दे दी है। उम्मीद है कि इस हफ्ते प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पद्मावत रिलीज हो जाएगी। उधर 'पद्मावत' के खिलाफ शुरुआत से ही मोर्चा खोलने वाले राजपूत संगठन करणी सेना ने कहा कि सूबे में फिल्म की रिलीज का 'शांतिपूर्ण' विरोध किया जाएगा।

करणी सेना के मध्यप्रदेश प्रभारी रघु परमार ने कहा, 'पद्मावत' में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। लिहाजा हम सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर दर्शकों से हाथ जोड़कर निवेदन करेंगे कि वे यह फिल्म न देखें। बहरहाल, 'पद्मावत' देश के अन्य राज्यों में 25 जनवरी को प्रदर्शित हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिठ्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

नवरात्रि पर वाराणसी में मांस-मछली की दुकानें बंद

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

अगला लेख