इंदौर में प्रदर्शन के दौरान दिखा अनुशासन, 24 सेकंड में निकाली एम्बुलेंस

Webdunia
मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (18:10 IST)
इंदौर। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि प्रदर्शनकारी दूसरे वाहनों को रास्ता दे दें, लेकिन इंदौर में हिन्दू संगठन के प्रदर्शन के दौरान अलग ही दृश्य दिखाई दिया। दरअसल, हिन्दू विरोधी घटनाओं के चलते संगठन का रीगल चौराहे पर प्रदर्शन चल रहा था। इसी बीच, वहां से एक एम्बुलें का गुजरना हुआ। आश्चर्यजनक रूप से एम्बुलेंस को वहां रुकना नहीं पड़ा, संगठन के कार्यकर्ताओं ने महज 24 सेकंड में वहां से निकाल दिया। 
 
हिंदू जागरण मंच ने मंगलवार रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया। संगठन के हजारों कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ही जुट गए। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया था। 11 बजे के बाद डीआईजी मनीष कपूरिया को ज्ञापन दिया गया।
 
मंच ने कहा है कि शहर में लगातार अराजकता और हिंदू विरोधी घटनाएं हो रही हैं। इन्हें जल्द रोका जाए। इस दौरान बड़ी संख्‍या में पुलिस अफसर अपनी टीम के साथ जगह-जगह तैनात रहे हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। गाड़ियों को लेकर भी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई। 
 
शहर के तेजाजी नगर, पंढरीनाथ, राजबाड़ा सहित अन्य इलाकों में हुई घटनाओं को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष धीरज यादव ने डीआईजी को सामूहिक रूप से ज्ञापन देने की बात कही थी।
 
पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग के साथ इलाके में भारी बल लगा दिया। इस मामले में अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। शहरभर के करीब 150 अधिकारी अपने-अपने बल के साथ मौजूद रहे। संगठन का कहना है कि इंदौर शहर में पनप रही जिहादी तथा तालिबानी ताक़तों के विरुद्ध हिंदू जागरण मंच ने इंदौर डीआईजी कार्यालय पर चेतावनी ज्ञापन एवं प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान सबसे अच्छी और अनुकरणीय बात यह रही है, हजारों की संख्‍या में उपस्थित समाज के लोगों ने मात्र 24 सेकंड में एम्बुलेंस के लिए रास्ता बना दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

Indore में कुणाल कामरा के पोस्‍टर शौचालय में लगाए, शिव सैनिकों ने कहा मध्यप्रदेश में घुसने नहीं देंगे

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

अगला लेख