Indore में NSUI ने किया जोरदार प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष समेत 40 लोग हिरासत में

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (20:31 IST)
NSUI protests in Indore : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे समेत करीब 40 कार्यकर्ताओं को गुरुवार को हिरासत में लिया गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चश्मदीदों के मुताबिक, शहर के आरएनटी मार्ग पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के सामने हिरासत में लिए जाने से पहले इन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की तेज बौछार की और हल्का बल प्रयोग किया।
 
चश्मदीदों ने बताया कि यह स्थिति तब बनी, जब प्रदर्शनकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का देकर विश्वविद्यालय परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया।
 
एनएसयूआई की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने कांग्रेस की विद्यार्थी शाखा के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठियां बरसाईं जिससे स्वयं उन्हें और कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं।
 
वहीं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने इस आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा, व्यस्त आरएनटी मार्ग पर किए जा रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा गया। इस दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी घायल नहीं हुआ।
 
एनएसयूआई के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रभारी विकास नंदवाना ने कहा कि इस छात्र संगठन के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय की परीक्षाओं और परिणामों में कथित गड़बड़ियों और अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने माना, भुलारी एयरबेस पर 4 ब्रहोस मिसाइलें गिरी, अवाक्स तबाह

LIVE : भुज एयरबेस पर जवानों से मिलेंगे राजनाथ, विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

अगला लेख