Indore में NSUI ने किया जोरदार प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष समेत 40 लोग हिरासत में

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (20:31 IST)
NSUI protests in Indore : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे समेत करीब 40 कार्यकर्ताओं को गुरुवार को हिरासत में लिया गया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चश्मदीदों के मुताबिक, शहर के आरएनटी मार्ग पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के सामने हिरासत में लिए जाने से पहले इन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की तेज बौछार की और हल्का बल प्रयोग किया।
 
चश्मदीदों ने बताया कि यह स्थिति तब बनी, जब प्रदर्शनकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का देकर विश्वविद्यालय परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया।
 
एनएसयूआई की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने कांग्रेस की विद्यार्थी शाखा के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठियां बरसाईं जिससे स्वयं उन्हें और कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं।
 
वहीं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने इस आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा, व्यस्त आरएनटी मार्ग पर किए जा रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा गया। इस दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी घायल नहीं हुआ।
 
एनएसयूआई के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रभारी विकास नंदवाना ने कहा कि इस छात्र संगठन के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय की परीक्षाओं और परिणामों में कथित गड़बड़ियों और अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

शादी का झांसा देकर नाबालिग से 3 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

देवेंद्र फडणवीस बोले- पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

अगला लेख