मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद 8 मरीजों पर दुष्प्रभाव, ऑपरेशन थिएटर सील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 7 अप्रैल 2024 (23:13 IST)
Side effects on 8 patients after cataract surgery : इंदौर के चोइथराम नेत्रालय में मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद 8 मरीजों की आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ा। प्रशासन ने ऑपरेशन थिएटर सील करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। अभी यह बताना बहुत मुश्किल है कि मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले आठों मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है या नहीं। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।  
ALSO READ: चीज़ कर रहा लाखों इंदौरियों की हेल्‍थ का कबाड़ा, नकली चीज़ बांट रहा पेट, फेफड़ों और दिल की बीमारियां
जिला अंधत्व नियंत्रण सोसायटी (DBCS) के प्रबंधक डॉ. प्रदीप गोयल ने बताया कि चोइथराम नेत्रालय में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम (NPSB) के तहत 20 मार्च को 79 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन सरकारी खर्च पर किए गए थे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग को इनमें से आठ मरीजों की आंखों पर दुष्प्रभाव की जानकारी अस्पताल प्रबंधन के जरिए मिली।
 
जांच के लिए प्रशासन ने की 3 सदस्‍यीय समिति गठित : गोयल ने बताया कि अस्पताल के जिस ऑपरेशन थिएटर में इन मरीजों की मोतियाबिंद की सर्जरी की गई थी, उसे सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन मरीजों की आंखों पर दुष्प्रभाव के कारण की जांच के लिए प्रशासन ने 3 सदस्‍यीय समिति गठित की है जिसने अपना काम शुरू कर दिया है।
 
जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी : उन्होंने कहा कि अभी यह बताना बहुत मुश्किल है कि मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले आठों मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है या नहीं। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस बीच चोइथराम नेत्रालय का संचालन करने वाले एक स्थानीय ट्रस्ट की प्रबंध समिति के सदस्य अश्चिनी वर्मा ने दावा किया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में अस्पताल के स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती गई।
ALSO READ: सस्ती कॉस्मेटिक सर्जरी कराने तुर्की जा रहे विदेशी पर्यटक
उन्होंने कहा कि शिविर में शामिल 8 मरीजों की आंखों में अज्ञात कारण से रिएक्श्न हुआ था और इलाज के बाद सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ये मरीज पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। (भाषा) (File Photo) 
Edited by : Nrapendra gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

गडकरी ने किया दावा, 2 साल में MP में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा

भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है दुबई से भी सस्ता सोना, घूमने जाएं तो लाना ना भूलें

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

चिदंबरम ने मोदी सरकार को क्यों नहीं दिया तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय, जानिए क्या कहा?

मध्यप्रदेश में मौसम उगलेगा आग, गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

अगला लेख