ये है रॉकलैंड रैंच, यहां एक आदमी की 3 बीवियां, कम होगी तो नहीं मिलेगा स्‍वर्ग, जानते हैं क्‍या है परंपरा

Webdunia
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:00 IST)
इस दौर में जहां एक पत्‍नी के साथ ही लोगों की खि‍टपिट होती रहती है, वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां एक आदमी की कम से कम 3 बीवियां हैं। इस खास मान्‍यता वाले राज्‍य ने अपनी एक अलग ही दुनिया बना रखी है। आइए जानते हैं कौनसा राज्‍य है और क्‍या है यहां की मान्‍यता।

पश्चिमी अमेरिका के इस राज्य का नाम है ऊटा। यहां मौजूद तमाम पहाड़ियों के बीच एक ऐसी पहाड़ी है, जहां करीब 100 से अधिक लोग रहते हैं।

ये लोग न तो आदिवासी हैं और ना ही प्रवासी। लेकिन इन्होंने अपना अलग समुदाय बना लिया है। ये सभी लोग एक कट्टरपंथ मोरमन को मानने वाले हैं, जहां हर आदमी की एक से अधिक पत्नियां हैं।

इस चट्टान पर करीब 15 परिवार रहते हैं, इस चट्टान को रॉकलैंड रैंच कहा जाता है। यहां के लोग मानते हैं कि एक से अधिक पत्नी होने का मतलब है कि मरने के बाद स्वर्ग मिलना।

कहा जाता है कि यहां रहने वाले मोरमन लोग 1970 के दशक में यहां आए थे। इस पंथ की शुरुआत बॉब फॉस्टर ने की थी। फॉस्टर एक अध्यापक था, जिसकी 3 पत्नियां और 38 बच्चे थे। बहुविवाह करने के चलते बॉब फॉस्टर को जेल हुई थी। जब वो जेल से रिहा हुआ, उसने अपना अलग समुदाय ही बना लिया अपनी पत्नियों के साथ वो रॉकलैंड रैंच में रहने लगा।

उसकी सोच से सहमत और उसे फॉलो करने वाले कुछ ईसाई कट्टरपंथी भी उसके साथ रॉकलैंड रैंच पर रहने लगे। धीरे-धीरे यह एक बड़ा परिवार बन गया। ऐसा माना जाता है अब भी वहां रहने वाले बहुत से लोग बॉब फॉस्टर के ही बच्चे हैं।

रॉकलैंड रैंच को कई जगहों से डायनामाइट से उड़ाया गया है जिससे बड़ी-छोटी गुफाएं बन गई हैं। इन्हीं गुफाओं में लोग घर बनाकर रहते हैं और जैसे-जैसे परिवार बढ़ता जाए, घरों की संख्या भी बढ़ती जाती है। शुरुआती दौर में यहां सिर्फ एक जनरेटर था और टॉयलेट्स की सुविधाएं भी नहीं थीं।

अब मोरमन समुदाय आत्मनिर्भर बन चुका है। यहां अपने खेत हैं, सौर ऊर्जा के स्रोत हैं, पोल्ट्री फार्म हैं और साथ ही हाईवे को जोड़ने वाली सड़क है।

दरअसल, अमेरिका में बहुविवाह की मान्यता नहीं है। इसी वजह से बॉब फॉस्टर को जेल में बंद किया गया था। इसलिए समाज की मुख्य धारा से अलग इस समुदाय ने अपनी अलग दुनिया बसा ली है।

एक रिपोर्ट के मुताबि‍क यहां के लोग शांतिप्रिय हैं। सभी पत्नियां आपस में प्रेम से रहती हैं। उन पर बहुविवाह की प्रथा किसी ने थोपी नहीं है, बल्कि ये उनकी खुद की ही चॉइस है। हालांकि मरीना मॉरिसन नाम की महिला ने बताया कि वो अभी भी अपने पति को उसकी बाकी दो पत्नियों के साथ देखने की आदि नहीं हो पाई हैं।

उनका कहना है कि वो कोशिश कर रही हैं कि उनके मन से जलन की यह भावना ख़त्म हो जाए। उनके पति की उनके अलावा 2 और पत्नियां हैं, जिनमें से एक उनके साथ ही उनके घर में रहती हैं, वहीं दूसरी का घर पड़ोस में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका चीन टैरिफ संग्राम: ट्रंप के टैरिफ युद्ध से घबराए चीन ने भारत से मांगा समर्थन

पत्नी ने स्टेटस लगाया अब तू जा जेल, पति हमेशा के लिए दुनिया से चला गया

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, दिल्ली कोर्ट को मिले मुंबई हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड

LIVE: कुछ ही देर में भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 बंद

मोदी सरकार का मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका, ट्रांस-शिपमेंट सुविधा वापस लेने से बांग्लादेश पर क्या होगा असर

अगला लेख