9500 से ज्यादा उड़ानें लेट, 1300 विमानों ने नहीं भरी उड़ान, अमेरिका में क्यों फेल हुए एयर सिस्टम?

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (09:32 IST)
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे विकसित और शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका में उस समय हड़कंप मच गया जब देश का एयर सिस्टम फेल होने की वजह से हवाई यातायात ठप हो गया। इस वजह से 9500 से ज्यादा उड़ाने लेट हो गई जबकि 1300 विमान उड़ान नहीं भर पाए। कहा जा रहा है नोटम में तकनीकी खराबी की वजह से अमेरिका में हवाई यातायात ठप हो गया। 
 
उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार इस खराबी के कारण घरेलू, अमेरिका आने तथा यहां से जाने वाली 9,500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 1,300 उड़ाने रद्द की गईं।
 
फेल हुआ नोटम : अमेरिका में फ्लाइट के सफल संचालन के लिए नोटम (नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम) काम करता है। FAA इसी के जरिए पायलट्स को रियल टाइम सेफ्टी अलर्ट भेजता है। बुधवार को नोटम ने अपडेट जानकारी देना बंद कर दिया। इस वजह से एयर लाइंस को रनवे खुला या बंद होने से लेकर उड़ानों के संचालन से संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलना बंद हो गई। हालांकि बाद में सिस्टम ने आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया।

एफएए ने एक ट्वीट में कहा, उड़ान कर्मचारियों को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने वाले ‘नोटिस टू एयर मिशंस सिस्टम’ में रात में आई खराबी के बाद पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है। ‘ग्राउंड स्टॉप’ को हटा लिया गया है। हम प्रारंभिक समस्या के कारणों की जांच करना जारी रखे हुए हैं। 
 
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा कि फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है। राष्ट्रपति ने परिवहन मंत्रालय को कारणों की पूरी जांच करने और इसके बार में जानकारी देने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन हवाई सफर करने वाले अमेरिकियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है।
 
उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हों। यह राष्ट्रपति, परिवहन मंत्रालय खास तौर पर एफएए की शीर्ष प्राथमिकता है। हम कारणों के बारे में जानना चाहते हैं ताकि ऐसा दोबारा न हो।
 
परिवहन मंत्री पेटे बटिगिएग ने कहा कि उन्होंने मूल कारणों को जानने के लिए एक प्रक्रिया का निर्देश दिया है और आगे की कार्रवाई के संबंध में कुछ सिफारिशें की हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

live : अंतिम 2 चरणों के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार, यूपी से बिहार तक पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया

Weather Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के कई हिस्से, दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47 पार

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

अगला लेख