IPL-12 : स्टीफन फ्लेमिंग बोले, पहली बार उजागर हुई सीएसके की कमजोरी

Webdunia
गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (13:30 IST)
हैदराबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में टीम की कमजोरी पहली बार उजागर हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि जरूरत से ज्यादा विश्लेषण नहीं करने वाली यह टीम इससे कैसे उबरती है?

चेन्नई की यह सत्र में सिर्फ 2री हार है और फ्लेमिंग ने कहा कि पिछली बार की चैंपियन टीम एकजुट होकर खामियों को कम करने की कोशिश करेगी। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि लंबे समय में यह पहली बार हुआ है, जब हमारी कमजोरी इस तरह से उजागर हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी इससे कैसे निपटते हैं?
उन्होंने कहा कि हम अपनी हार का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण नहीं करते है।

फ्लेमिंग ने कहा कि हम उन पहलुओं का भी चयन करते हैं, जहां कमी रही गई और उस पर काम करते हैं। हमारी टीम में लचीलापन है। हम शुरुआती 8 में से 7 मैच जीते और 9वें के नतीजे के बारे में ज्यादा सोचे बिना खुद को प्रेरित करना होगा। फ्लेमिंग ने कहा कि पीठदर्द से परेशान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को एहतियात के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया था।

उन्होंने कहा कि कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद वे थोड़ी परेशानी में थे इसलिए ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया। इस सत्र में हमें उनकी स्थिति को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ताकि वे फिट रहें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

MI के कप्तान Hardik Pandya का सौतेला भाई गिरफ्तार, 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला

संजू थे स्कोर को लेकर कॉन्फिडेंट लेकिन Rashid Khan ने घर में जाकर फेरा उनके सपनों पर पानी

IPL 2024 में राजस्थान का विजयी रथ रोका गर्वीलो गुजरात ने, अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीता मैच

संजू की नाबाद कप्तानी पारी ने राजस्थान को गुजरात के खिलाफ पहुंचाया 196 तक

अगला लेख