‘कोविड नायकों’ की कहानियों ने विराट के रोंगटे खड़े किए, IPL में कर डाला यह बड़ा फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (02:25 IST)
बेंगलुरु। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) से लड़ाई में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं (Covid Warriors) का आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान ‘माय कोविड हीरोज’ पहल के तहत सम्मान करेगी। विराट ने कहा कि ‘कोविड नायकों’ की कहानियों को सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए और मैंने एक बड़ा फैसला कर डाला।
ALSO READ: IPL 2020 : विराट का वादा, IPL में खाली स्टेडियम के बावजूद हम जान लड़ाकर खेलेंगे
उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के प्रयासों और बलिदान को सम्मान देने के लिए आरसीबी टीम के खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे ‘माय कोविड हीरोज’ लिखा होगा। यह संदेश प्रशिक्षण और मैच के दौरान पहने जाने वाली दोनों जर्सी पर लिखा होगा। 
आरसीबी टीम सीजन के पहले मैच के दौरान खिलाड़ियों की पहने जाने वाली जर्सी की नीलामी से आय का दान ‘गिव इंडिया’ फाउंडेशन को करेगी। आरसीबी के खिलाड़ी अपने लाखों प्रशंसकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ प्रेरणादायक कहानियां साझा करेंगे।
ALSO READ: विराट कोहली ने 2016 IPL के बाद RCB टीम को सबसे संतुलित बताया
कप्तान विराट कोहली ने जर्सी के वर्चुअल लांच पर कहा, 'पिछले कुछ महीनों में जब भी मैंने कोविड हीरोज की कहानियां सुनी है यह वास्तव में मेरे रोंगटे खड़े कर देती है। इन असली योद्धाओं ने देश को गौरवान्वित किया है और हमारा कल बेहतर बनाने की दिशा में सभी को प्रेरित किया है।' उन्होंने कहा कि वह ‘माय कोविड हीरोज’ जर्सी पहनकर गौरवान्वित महसूस करेंगे। यह हमारी ओर से उनके लिए सलाम है।
आरसीबी के अध्यक्ष संजीव चूड़ीवाला ने कहा, 'आरसीबी ने हमेशा विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना किया है और हम मानते हैं कि अभी ये कोविड हीरोज इस उद्देश्य को पूरा करने में जी-जान से जुटे हैं।' इस दौरान आरसीबी के खिलाड़ी तीन कोरोना नायकों का साथ संवाद करते दिखाई दिए। इन कोरोना नायकों में चंडीगढ़ के सिमरनजीत सिंह, अहमदाबाद की हेतिका शाह और कर्नाटक के जीशान जावेद शामिल हैं।
ALSO READ: IPL 2020 : RCB के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों को दी चेतावनी, एक गलती से खराब हो सकता है पूरा टूर्नामेंट
सिमरनजीत सिंह बधिक होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए आगे आए, वहीं अहमदाबाद की हेतिका शाह ने कोरोना योद्धाओं के लिए ‘फोर एस शील्ड’ डिजाइन की और कर्नाटक के जीशान जावेद ने ‘मिशन मिल्क’ के जरिये दिहाड़ी मजदूरों को लगातार दूध बांटा। Photo courtesy: RCB twitter

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Moody's ने अदाणी की कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाया, Fitch ने कुछ बॉन्ड को नकारात्मक श्रेणी में रखा

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अदालत ने अनिल अंबानी की कंपनी पर सेकी की रोक हटाई, कंपनी ने दी जानकारी

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

बांग्लादेश में ISKCON क्यों है निशाने पर, क्या चाहते हैं कट्टरपंथी?

अगला लेख