स्पिनर्स से लेकर वॉर्नर तक, पूरे मैच में दिल्ली का रहा पंजाब पर दबदबा

Webdunia
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (23:17 IST)
कोविड-19 मामलों से प्रभावित दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यहां गेंदबाजों की बदौलत पंजाब किंग्स को कम स्कोर पर समेटने के बाद डेविड वार्नर (नाबाद 60) के अर्धशतक की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की।दिल्ली के लिए यह छह मुकाबलों में तीसरी जीत थी। इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स के नेट रन रेट में अच्छी बढ़ोतरी हुई।

सिर्फ 1 घंटे पहले मिली थी अनुमति

कोविड-19 मामलों के कारण इस मैच को पुणे से हटाकर ब्रैबोर्न स्टेडियम में कराया गया। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट को बुधवार को सुबह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिससे मैच के आयाोजन पर अनिश्चितता बन गयी थी। लेकिन महज एक घंटे पहले ही मैच कराने की अनुमति मिली।

यह बने रिकॉर्ड्स

बची हुई गेंदो के हिसाब से यह दिल्ली कैपिटल्स की लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सबसे तेज जीत थी। इससे पहले दिल्ली ने साल 2008 में 13 ओवर में डेक्कन चार्जर्स (सनराइजर्स हैदराबाद) को हराया था। कुलदीप यादव का यह इस सत्र में सर्वाधिक तीसरी बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार है।

स्पिन गेंदबाजों का कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फिर टीम की स्पिन तिकड़ी ललित यादव (11 रन देकर दो विकेट), कुलदीप यादव (24 रन देकर दो विकेट) और अक्षर पटेल (10 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर छह विकेट चटकाये।

ऑफ स्पिनर ललित ने धवन (04) को सस्ते में विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया। अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन (02) को आउट किया जिन्हें पंत ने स्टंप किया।  इसके बादअक्षर ने टॉप स्कोरर जितेश को आउट किया जिससे पंजाब ने 85 रन पर आधी टीम गंवा दी थी।

लेकिन पांच विकेट पर 85 रन से पंजाब का स्कोर आठ विकेट पर 92 रन हो गया जब चाइनामैन कुलदीप ने 14वें ओवर में कागिसो रबाडा (02) और नाथन एलिस (शून्य) को 14वें ओवर में आउट कर दिया।कुलदीप यादव को अपनी सधी हुई गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी मिला।

वॉर्नर और शॉ की 83 रनों की साझेदारी ने मैच को बनाया एक तरफा

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (30 गेंद में 10 चौके और एक छक्का) और पृथ्वी शॉ (41 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी निभायी। इससे टीम ने आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की। वार्नर ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद को चौके के लिये भेजकर टीम को अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया।

पंजाब के लिए फेल हुए दिल्ली से आए खिलाड़ी

मेगा नीलामी से दिल्ली से पंजाब आए दोनों खिलाड़ी रंग में नहीं दिखे। खासकर कगीसो रबाड़ा जो विकटों की झड़ी लगाने के लिए जाने जाते हैं आज इतने महंगे साबित हुए कि उन्होंने कोटा ही पूरा नहीं किया। रबाड़ा ने अपने 3 ओवर के स्पैल में 11.67 की इकॉनोमी से साथ 35 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया। इससे पहले बल्लेबाजी में भी वह 6 गेंदो में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

हालांकि पंजाब के कई बल्लेबाज फेल हुए। उसमें से एक बड़ा नाम था शिखर धवन का। लंबे समय से फेल हो रहे धवन आज भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 10 गेंदो में 9 रन बना पाए।

कोविड के कारण चिंतित थे ऋषभ पंत

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘कोविड को लेकर काफी संदेह बना हुआ था। खिलाड़ी भी संदेह में थे। हम थोड़े नर्वस भी थे क्योंकि बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है। लेकिन हमने बतौर टीम बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया।’

उन्होंने वॉर्नर और साव के बारे में कहा, ‘ज्यादातर मैं उन्हें खुलकर खेलने देता हूं क्योंकि वे अपनी भूमिकाएं जानते हैं।’ पंत ने गेंदबाजों के बारे में कहा, ‘पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। ’

कुलदीप ने MOM शेयर किया अक्षर से

मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार अक्षर पटेल  के साथ साझा करना चाहिए जिन्होंने मध्य के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट झटके।’

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही खफा हुए मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल  ने अपनी खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ा।
उन्होंने कहा, ‘हमने न तो अच्छी गेंदबाजी की और न ही अच्छी बल्लेबाजी। हमें इस प्रदर्शन को भूलना होगा। हमने शुरू में काफी विकेट गंवा दिये लेकिन इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा। 180 रन का स्कोर ठीक होता लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

अगला लेख