Pics Art vs Canva: PicsArt और Canva में से कौन सी app है सबसे बेहतर?

Webdunia
मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (18:40 IST)
- ईशु शर्मा
 
फोटो एडिटिंग (photo editing) के लिए इंटरनेट पर कई तरह के एप (app), सॉफ्टवेयर और वेबसाइट मौजूद है पर Canva और Picsart जैसे एप का मुकाबला करना आसान नहीं है। ये एप आपको काफी अलग फीचर, एडिटिंग टूल (editing tool) और टेम्पलेट (template) प्रदान करते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल में प्रोफेशनल और हाई क्वालिटी (high quality) के फोटो बना सकते हैं। पर सवाल ये है कि इन दोनों में से बेहतर कौन सी एप है तो चलिए कुछ आधारों पर इनकी तुलना करते हैं....
 
1. एडिटर (Editor)
एडिटर ही एप का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है क्योंकि इसके ज़रिए आप फोटो डिज़ाइन(photo design) करते हैं। Canva का एडिटर काफी स्मूथ(smooth) और बेहतरीन है। आपको Canva में कई तरह के टेम्पलेट मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने फोटो को आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं। हालांकि आपको Canva के टूल बार (tool baar) को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ सकती है। दूसरी ओर Picsart में आपको स्टीकर, फोटो और टेक्स्ट (text) की ज़्यादा वैरायटी (variety) मिलती है पर Picsart में फोटो डिज़ाइन करना Canva के मुकाबले मुश्किल और लंबी प्रोसेस है। इसके टूल बार इस्तेमाल करना काफी सरल है। 
 
2. डैशबोर्ड (Dashboard)
डैशबोर्ड पर आप अपने सेव(save) किए हुए या बनाए हुए फोटो का कलेक्शन देख सकते हैं। Canva का डैशबोर्ड काफी व्यवस्थित है जिसमे आप अपने बने हुए डिज़ाइन को देख सकते हैं और सेव किए हुए डिज़ाइन को भी। Picsart का कोई निर्धारित डैशबोर्ड नहीं है पर उसके होमपेज(homepage) पर जा कर कलेक्शन (collection) में अपने सेव किए हुए डिज़ाइन देख सकते हैं पर Picsart का डैशबोर्ड बिलकुल भी व्यवस्थित नहीं है। 
3. टेम्पलेट्स (Templates)
आपको Canva और Picsart पर कई तरह के टेम्पलेट्स मिल जायेंगे। Canva में लगभग 2 लाख टेम्पलेट मौजूद है पर इनकी प्राइस(price) ज़्यादा है। Picsart पर भी कई टेम्पलेट मौजूद है पर Canva की तुलना में बहुत कम है। Picsart में आप बहुत कम दाम में अच्छे टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते हैं। 
 
दरअसल देखा जाए तो Canva आपको काफी प्रोफेशनल टेम्पलेट और डिज़ाइन प्रदान करता है पर आप इसमें टेम्पलेट को अपने हिसाब से आसानी से डिज़ाइन नहीं कर सकते हैं वही दूसरी और Picsart आपको डिजाइनिंग (designing) के लिए ढेर सारे ऑप्शन(option) प्रदान करता है। अगर प्राइस की बात करें तो Picsart, Canva की तुलना में काफी कम दाम में आपको अच्छे टेम्पलेट प्रदान करता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख