फर्श से अर्श तक, UAE में ऐसे डेविड वॉर्नर की पलटी किस्मत

Webdunia
सोमवार, 15 नवंबर 2021 (12:36 IST)
अपने कर्म से भाग्य को कैसे बदल सकते हैं यह किसी को डेविड वॉर्नर से सीखना चाहिए। डेविड वॉर्नर जब 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल के दूसरे भाग के लिए आए थे तो उनको बतौर बल्लेबाज बेहद खराब शुरुआत मिली थी। 
 
वह दो मैचों में सिर्फ दो रन ही बना पाए थे और फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी जगह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को मौका दिया। इसके बाद उनसे हैदराबाद की फ्रैंचाइजी ने कन्नी भी काट ली। यह तय हो गया कि साल 2022 की आईपीएल नीलामी में डेविड वॉर्नर उतरेंगे।
 
फिर आया टी-20 विश्वकप और डेवि़ड वॉर्नर ने अपना जलवा दिखाना शुरु किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 में तो वह सिर्फ 14 के निजी स्कोर पर रबाड़ा के हाथों आउट हो गए लेकिन उन्होंने तय कर रखा था कि यूएई में मिले अपमान को वह यहां ही सम्मान में बदलेंगे। 
श्रीलंका के खिलाफ डेविड वॉर्नर का बल्ला सबसे पहले बोला। श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर ने 42 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। इस पारी  में भले ही उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया था लेकिन स्ट्राइक रेट 154 का  रहा। 
 
इसके बाद वेस्टइंडी़ज के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की धुंआधार पारी खेली। यहां से लगा कि वह पुराने आक्रामक डेविड वॉर्नर जो गेंदबाजों पर चढ़ कर खेलते थे वापस आ गए हैं। 
 
वैसे भी ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन तब ज्यादा अच्छा हो जाता है जब डेविड वॉर्नर रन बनाते हैं। डेविड वॉर्नर सेमीफाइनल में भी अपना अर्धशतक पूरा कर लेते लेकिन 49 के स्कोर पर कॉट बिहाइंड की अपील के कारण वह पवैलियन लौट गए। 
 
यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। स्निकोमीटर के मुताबिक गेंद का कोई भी भाग उनके बल्ले को छूकर नहीं जा रहा था। हालांकि इसका ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वह पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची।
 
डेवि़ड वॉर्नर ने अपने ऊपर फाइनल का दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने पॉवरप्ले में हिटिंग चालू रखी और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स पर भी आगे बढ़कर शॉट्स लगाए। 
 
छक्का मारकर डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में अपना अर्धशतक 34 गेंदो में पूरा किया। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद वह बोल्ट द्वारा बोल्ड हो गए। उन्होंने 38 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 
इस पारी ने उनको इस टी-20 विश्वकप का ना केवल दूसरा सबसे सफल बल्लेबाज बनाया बल्कि वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में पाक कीपर रिजवान को 2 रनों से पीछे छोड़ा। डेविड वॉर्नर ने 289 रन बनाए। उनसे आगे सिर्फ पाक कप्तान बाबर आजम रहे जिन्होंने 303 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता

मैच के बाद शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को चूमा, भावुक नजर आए किंग खान

सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं पर्दे के पीछे इस खिलाड़ी का गुणगान किया कोलकाता के खिलाड़ियों ने

T20I World Cup से बाहर हुआ वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर, यह तेज गेंदबाज हुआ शामिल

अगला लेख