आईसीसी की एक गलती के कारण क्या ड्रॉ हो सकता है WTC फाइनल?

Webdunia
सोमवार, 21 जून 2021 (17:48 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले पर बारिश कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गई है। पहले दिन के खेल के धुलने के बाद अब मैच का चौथा दिन भी बारिश के नाम होता दिख रहा है। इसके बाद अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा ये बयान सामने आने शुरु हो गए हैं कि ये मैच अब ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की शुरुआत शुक्रवार से हुई, मगर मैच का पहला दिन बिना टॉस के ही धुल गया था। दूसरे व तीसरे दिन का गेम खेला गया, लेकिन वह भी खराब रौशनी व हल्दी बारिश से प्रभावित रहा। इन सबके चलते अब आखिरकार जिस बात का डर था, वही होता दिख रहा है और मैच सेशन दर सेशन बारिश से बाधित होने के चलते ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर इंग्लैंड की मेजबानी में आयोजित किया। मैच साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान पर खेला जा रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इंग्लैंड में इस वक्त बारिश होना कोई नई बात नहीं है, इस बात को जानते-बूझते भी आईसीसी ने इतने बड़े मैच को इंग्लैंड में वो भी इस वक्त आयोजित किया, ये वाकई निंदनीय बात है। क्योंकि इस फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों ने 2 साल तक लीग मैचों में संघर्ष किया और आईसीसी की एक गलती के चलते मैच का परिणाम खतरे में पड़ गया है।

बताते चलें, पहले मैच के वॉश आउट होने के बाद आईसीसी ने ऐलान कर दिया था कि 23 जून को रिजर्व डे को भी मैच खेला जाएगा। यानि मैच 22 को नहीं बल्कि 23 तक चलने वाला है। मगर बदकिस्मती से इस मुकाबले के ड्रॉ के साथ खत्म होने की ज्यादा चांसेस बन रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख