Festival Posters

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 321 रन से रौंदा

Webdunia
मंगलवार, 6 मार्च 2018 (19:45 IST)
मुंबई। बेथ मूनी (115) के जबर्दस्त शतक के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत ए को यहां खेले गए अभ्यास मैच में मंगलवार को 321 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 413 रन बनाने के बाद भारत ए को 29.5 ओवर में 92 रन ढेर कर दिया।

भारत ए की तरफ से कप्तान अनुजा पाटिल ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। प्रिया पूनिया ने 13, सरीका कोली ने 11, सोरहाना आशा ने 11 और कविता पाटिल ने 14 रन बनाए। मैगन शट ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि एलिस पैरी को 14 रन पर दो विकेट और अमांडा वेलिंगटन को 11 रन पर दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में मूनी ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 83 गेंदों पर 115 रन में 18 चौके लगाए। एश्लेग गार्डनर ने मात्र 44 गेंदों पर नौ चौके और छ: छक्के उड़ाते हुए 90 रन ठोके। ओपनर निकोल बोल्टन ने 38 गेंदों पर 58 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि पैरी ने 58 गेंदों पर 65 में नौ चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 8 मार्च को भारत ए के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। मेहमान टीम इसके बाद बड़ौदा रवाना होगी, जहां वह भारतीय टीम के साथ तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख