भारतीय टीम सिडनी पहुंची, कोहली को पृथकवास के लिए मिला रग्बी दिग्गज का सूइट

Webdunia
गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (23:48 IST)
सिडनी। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारत की 25 सदस्यीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 2 महीने के दौरे के लिए गुरुवार को यहां पहुंची जहां उसे शहर के बाहरी क्षेत्र में 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा लेकिन इस बीच उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी। विराट को पृथकवास में रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर का सूइट दिया गया है।
 
भारतीय टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार जैसे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिन्स भी दोपहर बाद यहां पहुंचे। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दो सप्ताह के पृथकवास के दौरान अभ्यास करने की अनुमति दे रखी है। भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में अभ्यास करेगी, जिसे जैव सुरक्षित स्थल के रूप में तैयार किया गया है।
 
कप्तान कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार पृथकवास के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा। भारतीय टीम अगले दो सप्ताह तक पुलमैन होटल में रहेगी। यहां पहले न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी ठहरी थी। वह अब अन्य होटल में चली गई है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान को ठहरने के लिए विशेष पेंटहाउस सूइट दिया जहां अमूमन ऑस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सीमित संख्या में परिजनों को अनुमति दी है और खिलाड़ियों के परिवार को पृथकवास के नियमों का पालन करना होगा।
 
आईपीएल के बाद यूएई से लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हालांकि 22 नवंबर से राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ेंगे। वे अलग थलग रहकर अभ्यास करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज 27 नवंबर से सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी।
 
भारतीय क्रिकेटर पहली बार इस दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान गहरे नीले रंग की जर्सी पहनेगी, जिसमें कंधों पर कई रंगो की धारियां होंगी। भारतीय टीम ने 1992 विश्व कप के दौरान इसी तरह की जर्सी पहनी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

क्या होगा अगर SRH vs KKR मैच धुला तो? किसे मिलेगी आईपीएल ट्रॉफी? जानें पूरा सिनेरियो

गंभीर को ज्यादा सुर्खियां मिलने पर श्रेयस का बड़ा बयान, भारतीय टीम को लेकर भी किया दर्द बयां

IPL Final से पहले बुरी खबर, बारिश की भेंट चढ़ा KKR का नेट सेशन

Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स

अगला लेख