बॉक्सिगं डे टेस्ट के तीसरे दिन रबाड़ा और एनगिडी के कहर से भारत 327 पर सिमटा

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:57 IST)
पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन बारिश के नाम रहा लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लूंगी एन्गिडी और कगीसो रबाड़ा की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत 327 रनों पर सिमट गया।

तीसरे दिन धूप खिली रही लेकिन भारत ने पहले दिन जैसे मंडराते बादलों के बीच बल्लेबाजी की थी वैसे आज खिली धूप में नहीं की। शतकवीर केएल राहुल का विकेट सबसे पहले गया और रहाणे और राहुल के बीच हुई 79 रनों की साझेदारी टूट गई।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। बुरे फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे भी अर्धशतक नहीं बना पाए और 48 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। देखते ही देखते भारत 223 रनों पर 3 विकेट से 308 रनों पर 9 विकेट तक पहुंच गया।

सिराज और बुमराह थोड़ी देर तक क्रीज पर रहे और कुछ हाथ दिखाए।अपना पहला मैच खेल रहे जानसेन ने बुमराह को पवैलियन रवाना कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (71 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर ऑल आउट हो गया। एनगिदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 71 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद भारत ने आज पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एनगिदी और कगीसो रबाड़ा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारतीय टीम को सुबह के सत्र में ही समेट दिया।

भारत अच्छी स्थिति में होने के बावजूद महज 55 रन ही और जोड़ पाया। भारत को सबसे पहला झटका 278 के स्कोर पर इनफॉर्म लोकेश राहुल के रूप में लगा, जो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे और 123 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बनाए।

इसके बाद एनगिदी ने दूसरे छोर पर टिके हुए रहाणे को अपना शिकार बनाया। वह भी आज केवल आठ रन ही और बना पाए और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर आउट हो गए। 291 स्कोर के स्कोर पर यह भारत का पांचवां विकेट था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।

एनगिदी और रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे मध्य क्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत आठ, रविचंद्रन अश्विन चार, शार्दुल ठाकुर चार, मोहम्मद शमी आठ और जसप्रीत बुमराह 14 रन बना कर आउट हुए। एनगिदी के अलावा रबादा ने 26 ओवर में 72 रन देकर तीन और मार्को जेन्सेन ने 18.3 ओवर में 69 रन पर एक विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

गुरू गंभीर के सामने SRH की टीम कमजोर लेकिन कप्तान कमिंस का खौफ ही होगा KKR के लिए काफी

T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कप्तान ने बताया कहां हारी टीम

अगला लेख