आईपीएल सीजन 13 के लिए 2 मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे महेंद्र सिंह धोनी

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (17:53 IST)
चेन्नई। महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पूर्व 2 मार्च को यहां ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इस बीच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है क्योंकि वह पिछले साल वनडे अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर है। 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स का यह करिश्माई कप्तान एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेगा। धोनी की अगुआइ में भारत ने 2 विश्व खिताब जीते। 
 
पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। बीसीसीआई ने जनवरी में उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर कर दिया। 
 
आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी।

CSK के सीईओ KS विश्वनाथन ने बताया, ‘धोनी 2 मार्च से एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे। वह उस समय उपलबध अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा जब सारे खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे।’ सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है। इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे। रैना और रायुडू यहां पिछले लगभग 3 हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

जीवन में किए यह 3 बदलाव और आवेश खान को मिलने लगी पहले जैसी सफलता

बलात्कार के आरोपों से बरी होने पर भी T20I World Cup से बाहर हो सकतें हैं संदीप लामिछाने

ABD का मानना है कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर के तौर पर उतारना जोखिम भरा काम

बेटे के खिलाफ जाकर Ricky Ponting ने ठुकराया भारत का हेड कोच बनने का ऑफर, बताई यह वजह

RCB के कोच ने कहा कि न भारत के लिए आवेदन किया है और न ही करूंगा

अगला लेख