वॉर्नर-फिंच के शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार 10 विकेट से हराया

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (20:56 IST)
मुंबई। ओपनरों डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) के जबरदस्त शतकों तथा उनके बीच 258 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में मंगलवार को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
 
विश्व क्रिकेट की दो दिग्गज टीमों की टक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया और अपने एकदिवसीय इतिहास में भारत के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने हालांकि 49.1 ओवर में 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने इसे बौना साबित कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 258 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया अपने वनडे इतिहास में पांचवीं बार वनडे मैच 10 विकेट से जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वेस्ट इंडीज को 2001 में, इंग्लैंड को 2003 में, बांग्लादेश को 2005 में और बांग्लादेश को 2007 में 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से भारत को दिखा दिया कि उसे अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है। 
 
भारतीय टीम अपने घरेलू सत्र में दक्षिण अफ्रीका, बंग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से सीरीज जीतने के बाद यह सीरीज खेल रही थी लेकिन मेहमान टीम ने मेजबानों को वानखेड़े स्टेडियम में तारे दिखा दिए। वॉर्नर और कप्तान फिंच की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजी की पोल खोल कर भी रख दी।
वॉर्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन में 17 चौके और 3 छक्के लगाए। वॉर्नर ने अपनी पारी का 10वां रन बनाने के साथ ही वनडे में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर का यह 18वां वनडे शतक था। फिंच ने अपना 16वां वनडे शतक बनाया। फिंच ने 114 गेंदों पर नाबाद 110 रन में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
भारत को इस तरह वानखेड़े में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह लगातार चौथी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2006 के बीच भारत में लगातार 4 वनडे जीतने का कारनामा किया था। 

टीम इस प्रकार है -  भारत :  रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और एडम ज़म्पा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

अगला लेख