रोहित और पुजारा ने भारत के लिए मैच बनाया, फिर भी कप्तान कोहली दोनों को लेकर हैं परेशान

Webdunia
सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (10:40 IST)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों की साझेदारी के कारण मैच में भारत वापस आया। फिर भी कप्तान कोहली इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर परेशान है। वजह इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म नहीं बल्कि फिटनेस है।

भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: घुटने और टखने की चोट के कारण चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे।

रोहित (127) और पुजारा (61) ने दूसरे विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी निभायी जिससे भारत दूसरी पारी में 466 रन बनाने में सफल रहा। इस पारी के दौरान पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था।

पारी के दौरान रोहित के घुटने में भी चोट लग गयी थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं।

भारत ने चौथे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को 368 रनों का लक्ष्‍य दिया। रोहित, पुजारा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 466 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा करके मुकाबले में जोरदार वापसी की। भारतीय फैंस को अब टीम की जीत की नजर आ रही है।

अगर विराट कोहली  की टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो भारत सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा और फिर सीरीज जीत के लिए 5वां टेस्‍ट जीतना होगा, मगर इन सबसे पहले रोहित और पुजारा के कारण टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है।

मैच ड्रॉ हुआ तो ज्यादा चिंता का विषय

अगर ओवल में खेला जा रहा चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया तो विराट कोहली के लिए यह और बड़ा चिंता का विषय बन जाएगा क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में है लेकिन फिटनेस के कारण वह मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं यह कहना मुश्किल होगा।

मैच और पिच की हालात देखें तो ड्रॉ होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। फुटमार्क को छोड़ दे तो पिच पर कोई टूट फूट नहीं है। नई गेंद का खतरा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने टाल दिया है।  स्टंप्स के समय रोरी बर्नस् 109 गेंदों में दो चौकों की मदद से 31 और हासिब हमीद 85 गेंदों में छह चौकों के सहारे 43 रन बनाकर क्रीज पर थे।

चौथे दिन के अंतिम सत्र तक पिच में सामन्य उछाल ही दिखा है। वहीं पांचवे दिन में भी चौथे दिन की तरह धूप खिले रहने के आसार है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख