STATS: भारत की जीत के साथ हुई रिकार्ड्स की बरसात, धवन और ईशान ने रचा इतिहास

अखिल गुप्ता
रविवार, 18 जुलाई 2021 (22:28 IST)
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। मैच में भारत के सामने 263 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36.4 ओवर के खेल में हासिल कर लिया।

टीम की जीत में कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 और वनडे डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने 59 रनों की शानदार पारियां खेली। पहले एकदिवसीय के दौरान एक से बढ़कर एक रिकार्ड्स देखने को मिले।

आइए डालते हैं, एक नजर इस मैच में बने कुछ खास रिकार्ड्स पर :
1 . शिखर धवन भारत के लिए एकदिवसीय फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले 25वें खिलाड़ी बने।

2 . शिखर धवन भारत के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। गब्बर ने (35 साल 225 दिन) की उम्र में पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाली।

भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे कप्तानी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी कप्तानी डेब्यू के समय उम्र
शिखर धवन 35 साल और 225 दिन
मोहिंदर अमरनाथ 34 साल और 37 दिन
सईद किरमानी 33 साल और 353 दिन
अजित वाडेकर 33 साल और 105 दिन
 

3 . श्रीलंका के खिलाफ वनडे कप्तानी में डेब्यू करने वाले शिखर धवन भारत के पांचवें खिलाड़ी बने। धवन से पहले कपिल देव (1982), सचिन तेंदुलकर (1996), विराट कोहली (2013) और रोहित शर्मा (2017) के नाम आते हैं।

4 . सूर्यकुमार यादव (235) और ईशान किशन (236) भारत के लिए वनडे डेब्यू खिलाड़ी बने।

5 . ईशान किशन भारत के लिए दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया हो। ईशान से पहले 1990 में गुरशरण सिंह ने अपने जन्मदिन पर एकदिवसीय डेब्यू किया था।

6 . दो सालों में यह पहला मौका रहा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को एक साथ वनडे मैच खेलने का मौका मिला हो। पिछले बार इन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप के मैच में देखा गया था।

7 . कुलदीप यादव ने मैच में दो विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए 64 एकदिवसीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए।

अपने पहले 64 वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी विकेट
मोहम्मद शमी 117
इरफान पठान 108
कुलदीप यादव 107*
जसप्रीत बुमराह 104
जहीर खान 97
 

8 . क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में अपनी 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लेते हुए सिर्फ 26 रन खर्च किए। पिछले 20 सालों में यह पहला ऐसा मौका रहा, जब किसी भारतीय स्पिन गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के दौरान इतने कम रन खर्च किए हो।

9 . पृथ्वी शॉ (43) पिछले 20 सालों यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका रहा, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट के पहले छह ओवर के खेल में अपने 40 रन पूरे किए हो। शॉ से पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2005 में यह करिश्मा किया था। खास बात यह रही कि, दोनों खिलाड़ियों ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया।

10 . ईशान किशन वनडे डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

11 . ईशान किशन (59) अपने टी20I और वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बने।

12 . शिखर धवन ने वनडे में अपने 6,000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के 10वें और पांचवें सलामी बल्लेबाज बने।

13 . शिखर धवन (140) सबसे तेज 6 हजार वनडे रन बनाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के चौथे खिलाड़ी बने। सबसे तेज 6 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हाशिम अमला (123) के नाम पर दर्ज है, जबकि दूसरे स्थान पर विराट कोहली (136) का नाम आता है।

14 . शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किए।

15 . लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। वनडे में पहली बार कप्तानी करते हुए किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। धवन से पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 110 रन बनाए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

अगला लेख