टीम इंडिया को बड़ा झटका...विराट कोहली को आखिरी 2 वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम

Webdunia
बुधवार, 23 जनवरी 2019 (19:39 IST)
नेपियर। टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों और ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। इन मैचों में विराट की जगह रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे।
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विराट को सीरीज के चौथे और पांचवें तथा उसके बाद होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम दिया जा रहा है। 
 
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि विराट पर पिछले कुछ महीनों में जिम्मेदारी का बोझ ज्यादा रहा है और टीम प्रबंधन तथा चयनकर्ताओं का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज को देखते हुए विराट को पर्याप्त विश्राम दिया जाना चाहिए। विराट की जगह टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं रखा जाएगा और अंतिम दो वनडे तथा ट्वंटी-20 सीरीज में रोहित कप्तानी संभालेंगे।
 
चयन समिति और टीम प्रबंधन ने पिछले दो महीनों में उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए यह फैसला किया। इस दौरान उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में पहली बार जीत दिलायी। 
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था। उन्हें सितंबर में एशिया कप के लिए भी ब्रेक दिया गया था और रोहित ने संयुक्त अरब अमीरात में टीम की अगुवाई करते हुए टीम को खिताब दिलाया था। भारतीय खिलाड़ियों का मई से जुलाई तक होने वाले विश्व कप के लिए कार्यक्रम काफी व्यस्त है। 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा दौरे के बाद भारत 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे की मेजबानी करेगा और इसके तुरंत बाद आईपीएल आयोजित किया जाएगा। भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में जीत दर्ज कर भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख