RCB के जोड़ीदार एबी को कोहली ने बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत ने ऐसे दी विदाई

Webdunia
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (17:12 IST)
जोहानिसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने उनके खेल की सराहना करते हुए विदाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।कोहली ने डिविलियर्स की तारीफ करते हुए उन्हें ‘ अपने समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ करार दिया।
 
आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने 17 साल तक अपनी ‘ 360 डिग्री बल्लेबाजी’ के दम पर नयी बुलंदियों को छूने के बाद खेल के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया ।
 
इस 37 साल के खिलाड़ी ने ट्विटर पर यह घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘ अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैंने खेल का पूरा मजा लिया है।अब 37 वर्ष की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है ।’’
 
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में 2011 से उनके साथ खेलने वाले भारत के टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि वह हमेशा से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के बड़े प्रशंसक रहे हैं।
 
कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सबसे प्रेरणादायक व्यक्ति के तौर पर मेरे भाई आपने जो आरसीबी के लिए जो किया, उस पर आपको बहुत गर्व होना चाहिये। हमारा संबंध खेल से परे है और हमेशा बना रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इससे मेरा दिल दुखता है लेकिन मुझे पता है कि आपने हमेशा की तरह अपने और अपने परिवार के लिए सबसे अच्छा निर्णय लिया है। ’’इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एबी के साथ फोटो शेयर की और कहा कि वह उनके नंबर 1 फैन हैं।
 
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिये उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। वह दुनिया भर के टी20 फ्रेंचाइजी लीगों में भी खेलते है।
<

The best I’ve ever seen, and someone who I’ve always looked up to! Took the game to another level singlehandedly #mr360

Thankyou @ABdeVilliers17 https://t.co/lzEQ3MYP13

— Sam Billings (@sambillings) November 19, 2021 >
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा, ‘‘ मैंने अब तक का सबसे अच्छा (क्रिकेट) देखा है और मैं जिस ‘मिस्टर 360’ अनुसरण करता हूं, वह अपने दम पर खेल को अगले स्तर पर ले गया।’’
<

Congratulations on a fabulous career @ABdeVilliers17 . One of the true modern day greats and an inspiration for so many. Wish you the very best in your second innings. https://t.co/0bXPXhJCMz

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 19, 2021 >
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘शानदार करियर के लिए बधाई। आधुनिक दौर के महान खिलाड़ियों में से एक और इतने सारे लोगों के लिए प्रेरणा। आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’’
<

Congratulations on a fabulous career.. brilliant guy on and off the field. Wishing you all the very best in your future. Pure class  https://t.co/jqI0sGdvLM

— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) November 19, 2021 >
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, ‘‘ शानदार करियर के लिए बधाई। आप मैदान पर और मैदान के बाहर शानदार व्यक्ति है। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’
 
डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 156 मैच खेले हैं और 4,491 रन बनाए हैं। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली के बाद दूसरे स्थान पर है। उन्होंने मुंबई इंडियन्स (2015) के खिलाफ नाबाद 133 और गुजरात लायंस (2016) के खिलाफ नाबाद 129 रन बनाये थे जो किसी मैच में टीम के लिए दूसरा और तीसरा व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर है।उन्होंने 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
<

Thank you for the memories, the records broken and the entertainment @ABdeVilliers17 

We salute your contribution to the game and wish you everything of the best for the future  #ThankYouAB pic.twitter.com/iL74NShG4W

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) November 19, 2021 >
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्विटर पर पर लिखा, ‘‘ शानदार यादें , कई रिकॉर्ड को तोड़ने और मनोरंजन के लिए धन्यवाद। हम खेल में आपके योगदान को सलाम करते हैं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।’’
<

Congratulations on a phenomenal career @ABdeVilliers17  One of the most loved and admired cricketers of the modern era. Happy retirement legend. #ThankYouAB pic.twitter.com/1CNOiVfHte

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 19, 2021 >
भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी डिविलियर्स को ‘अभूतपूर्व’ करियर के लिए बधाई दी।जाफर ने ट्वीट किया, ‘‘एक शानदार करियर के लिए बधाई। आधुनिक युग के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले और प्रशंसा पाने वाले क्रिकेटरों में से एक। ’’
 
ऐसा रहा करियर
 
डिविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया और इस प्रारूप में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 278 रन है और उनके नाम 22 शतक भी हैं।
 
डिविलियर्स ने वनडे में 25 शतक लगाये और 53.50 की शानदार औसत से 9577 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए हैं।(भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया